राजस्थान पुलिस का एक्शन मोडः यूपी मॉडल की तरह पिछले 24 घंटों में 4 बदमाशों को सिखाया सबक

राजस्थान में पिछले साल भले ही क्राइम का बोलबाला रहा हो। लेकिन नए साल की शुरूआत में ही यहां की पुलिस का एक्शन मोड ऑन हो गया है और उत्तर प्रदेश मॉडल अपनाते हुए पिछले 24 घंटों में 4 बदमाशों को सबक सिखा चुकी है। हालांकि उनका एनकाउंटर की बजाए किया चोटिल।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में यह चुनावी साल है। पिछले 4 सालों से अपराध का बोलबाला राजस्थान में रहा है। पिछले कुछ महीनों से तो रंगदारी मांगने के लिए बिल्डर्स, प्रॉपर्टी कारोबारी और बड़े बिजनेसमैन को फोन कर धमकाने और रुपए मांगने का शगल बढ़ता जा रहा है। इसे को काबू करने के लिए अब राजस्थान पुलिस ने भी यूपी मॉडल अपना लिया है। उत्तर प्रदेश में कुछ महीनों में कई बदमाशों के एनकाउंटर कर दिए गए हैं। उसी राह पर अब राजस्थान पुलिस है।

पुलिस ने 24 घंटों में 4 बदमाशों को सिखाया सबक

Latest Videos

हालांकि राजस्थान पुलिस ने बदमाशों का एनकाउंटर नहीं किए हैं, लेकिन उन्हें पंचर जरूर कर दिया है। पिछले 24 घंटे में राजस्थान पुलिस ने 4 बदमाशों को गोली मार दी है। गोली उनके कमर के निचले हिस्से में लगी है और चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार सवेरे धौलपुर में 1 लाख 25 हजार के इनामी बदमाश केशव गुर्जर को पुलिस ने गोली मार दी थी। उसके बाद देर रात जयपुर पुलिस के तीन आरोपियों को जयपुर पुलिस ने जयपुर में गोली मार दी। तीनों को s.m.s. अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

पब में फायरिंग कर दी थी धमकी

लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि दो रात पहले जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में एक क्लब के बाहर बदमाशों ने 19 राउंड फायर किए थे। इन बदमाशों ने फायरिंग करने के बाद सोशल मीडिया पर खुद की फोटो जारी करके लिखा था कि 5 करोड रुपए नहीं दिए अब यही हाल होगा। सबका नंबर आएगा। इस मामले में पुलिस ने बीकानेर और आगरा में छापेमारी की और वहां से आगरा पुलिस की मदद से प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला, ऋषभ उर्फ यश चंद्र और जयप्रकाश उर्फ जेपी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों बदमाशों को आगरा और बीकानेर से गिरफ्तार किया गया।

जयपुर शहर में रविवार की रात इस तरह की थी पब के बाहर फायरिंग…

देर रात पुलिस ने सिखा दिया सबक

बताया जा रहा है कि तीनों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हैं। तीनों को लेकर आगरा से जयपुर आने के दौरान बीती रात बदमाशों ने जयपुर के खोनागोरियां इलाके में टॉयलेट करने के लिए पुलिस जीप रुकवाई, लेकिन इस दौरान बदमाशों ने पुलिस से हथियार छीन लिए और पुलिस को गन पॉइंट पर ले लिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीनों बदमाशों के कमर के निचले हिस्से में गोली मार दी। अब तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जांच पड़ताल जारी है। हालाकी धमकी देने वाला रितिक बॉक्सर अभी फरार है।

इसे भी पढ़े- जयपुर में बवालः देर रात क्लब के बाहर 19 राउंड फायर किए, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने ली जिम्मेदारी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025