
जयपुर. राजधानी जयपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने यहां ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस गैंग से जुड़े 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 7 लड़की और तीन लड़के हैं। इन सभी ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस पर ही हमला कर दिया। इन लोगों ने अपनी गाड़ी पुलिस की गाड़ी पर चढ़ाने की कोशिश की।
लड़कियों ने की जब लड़कों की धुनाई
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि 27 सितंबर को सुबह 4:30 बजे एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग के नाम पर स्विफ्ट कार में आए लड़कों और लड़कियों ने रुपए लेकर दो लड़कों के साथ गंभीर मारपीट की थी। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने हालत गंभीर होने पर दोनों को इलाज के लिए भर्ती करवाया। मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश के लिए लगातार टीम एक्टिव रही।
एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग करने के लिए काम में लेते हैं
28 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि 200 फीट बाईपास अजमेर रोड पर गैंग से जुड़े लोग आ सकते हैं। इस दौरान पुलिस तलाशी ले रही थी तो पुलिस को पता चला कि कमलेश और दीपक मीना नाम के दो लड़के हैं जो दूसरे राज्यों से लड़कियों को यहां बुलाते हैं और यहां एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग करने के लिए काम में लेते हैं। जब कोई उनका कस्टमर बुकिंग करता है तो उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।
पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा
पुलिस ने लोगों को पकड़ने के लिए सबसे पहले दो बोगस ग्राहक बनाकर पुलिसकर्मियों को ही भेज दिया। डील होने के बाद बदमाश स्विफ्ट गाड़ी लेकर आए और फिर बोगस ग्राहक के रुपए छीनकर भागने लगे। पुलिस टीम ने भी इनका पीछा करने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस की प्राइवेट गाड़ी पर अपनी कार को चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने अपने बचाव के लिए हवाई फायर किया लेकिन बदमाश फरार हो चुके थे। इसके बाद पुलिस को बदमाशों की गाड़ी लावारिस हालत में मिली।
असम से आती हैं ऐसी लड़कियां
इसके बाद पुलिस ने करणी विहार इलाके में होटल उमराव हवेली पर दबिश दी तो गैंग का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग लोकेशन से कुल 10 लोगों को पकड़ा है। जिसमें असम की रहने वाली लड़की भी शामिल है। फिलहाल पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में 3 लड़कों के नाम सोनू कुमार बैरवा, सोरीफूल और विवेक धाभाई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।