17 लड़कियां और 8 लड़के...होश उड़ाने वाला था अंदर का नजारा

Published : Oct 22, 2024, 12:08 PM ISTUpdated : Oct 22, 2024, 12:11 PM IST
Prostitution was going on under the guise of spa centers

सार

जयपुर के विद्याधर नगर में पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर 17 युवतियों सहित 25 लोगों को गिरफ्तार किया। स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक साथ 4 स्पा सेंटर पर दबिश देकर 17 युवती सहित कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। दरअसल इन स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार किया जा रहा था।

स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार

विद्याधर नगर पुलिस को पिछले लंबे समय से इलाके में इन स्पा सेंटर में देह व्यापार होने की सूचना मिल रही थी। सूचना के बाद थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने खुद सिविल ड्रेस में जाकर अलग-अलग क्षेत्र में संचालित हो रहे इन स्पा सेंटर का जायजा लिया तो उनके सामने भी पूरी हकीकत आ गई। वहीं पूर्व में कई व्यापारिक संगठनों के द्वारा भी इस संबंध में ज्ञापन दिए जा चुके थे।

चार टीमों ने एक साथ चार अलग-अलग स्थानों पर मारा छापा

ऐसे में थाना प्रभारी के द्वारा चार अलग- अलग टीमों का गठन किया गया। उसके बाद एक साथ चार जगह पर दबिश देकर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने चारों स्पा सेंटर से 17 युवती और 8 युवकों को पकड़ा है। आपको बता दे कि यह पहला मामला नहीं है जब पहली ऐसी कोई कार्रवाई राजधानी जयपुर में हुई हो। इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि ज्यादातर मामलों में पुलिस शांतिभंग के आरोप में आरोपियों को गिरफ्तार करती है। जिन्हें 24 घंटे के भीतर वापस छोड़ भी दिया जाता है।

मसाज के नाम पर बुलाए जाते थे ग्राहक

आपको बता दें कि केवल राजधानी जयपुर ही नहीं बल्कि राजस्थान के सभी जिलों में वर्तमान में इन स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। जहां पर मसाज के नाम पर ग्राहक को अंदर बुलाया जाता है और उसके बाद उससे डील की जाती है।

 

ये भी पढ़ें...

एनकाउंटर करो और करोड़पति बनो: लॉरेंस बिश्नोई पर करणी सेना ने घोषित किया इनाम

खतरनाक शौक में बेटे ने विधवा मां के 70 लाख कर दिए बर्बाद, सच हिलाकर रख देगा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज