कान्हा जी से मिलने के लिए 12 साल की बच्ची का अनोखा संकल्प, पूरा शहर हैरान

झालावाड़ की 12 साल की खुशी ने कान्हा जी से मिलने के लिए घर छोड़ दिया। मां को चिट्ठी लिखकर बताया कि वो संन्यास लेने जा रही है। पुलिस और परिवार उसकी तलाश में जुटे हैं।

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले के झालरापाटन में एक दिलचस्प लेकिन चिंताजनक मामला सामने आया है। यहां की 12 वर्षीय बच्ची खुशी ने अपने धार्मिक जुनून के चलते घर छोड़ने का फैसला किया। उसने अपनी मां को लिखा कि वह कान्हा जी से मिलने और संन्यास लेने जा रही है। यह घटना परिवार के लिए एक बड़े सदमे का कारण बन गई है।

चिट्ठी पढ़कर हेमकंवर के होश उड़ गए

Latest Videos

खुशी की मां, हेमकंवर... जो सेटेलाइट अस्पताल में काम करती हैं, ने सोमवार को अपने काम पर जाने से पहले खुशी को घर पर छोड़ा। जब वह ड्यूटी से लौटकर घर आई, तो उन्हें खुशी का कहीं पता नहीं चला। घर में खोजबीन के दौरान, उन्हें खुशी की एक चिट्ठी मिली, जिसमें उसने मथुरा जाने और राधा.कृष्ण की पूजा में लीन होने की इच्छा जताई थी। चिट्ठी पढ़कर हेमकंवर के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत अपने रिश्तेदारों को इस मामले की जानकारी दी और फिर थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने खुशी की खोज शुरू कर दी है। कल रात मिसिंग रिपोर्ट दर्ज की गई है।

परिवार और पुलिस उसे कर रही तलाश 

खुशी ने घर से केवल 1000 रुपये और अपने आवश्यक सामान के साथ निकलने का निर्णय लिया था। उसने चिट्ठी में लिखा है कि वह संन्यास लेने जा रही है और किसी भी कोशिश में नहीं आना चाहती। यह जानकर हेमकंवर बेहद चिंतित हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनकी बेटी के मन में यह विचार कैसे आया। परिवार के साथ ही पूरे शहर की पुलिस उसे तलाश कर रही है। एक टीम को मथुरा भी भेजा जा रहा है। परिवार के लोग भी मथुरा के लिए रवाना हुए हैं।

खुशी अत्यधिक धार्मिक प्रवृत्ति की…

हेमकंवर ने बताया कि खुशी अत्यधिक धार्मिक प्रवृत्ति की है और वह अक्सर मथुरा जाने की योजना बनाती थीं। हालांकि, उन्हें कभी यह नहीं लगा कि खुशी इस हद तक जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI