ये है 5 माह की बच्ची, इसके दो सिर नहीं 2 किलो की सिर से बड़ी गठान, डॉक्टर भी देखकर हैरान

राजस्थान में एक पांच माह की बच्ची की जटिल सर्जरी हुई है। देखने में ऐसा लग रहा था कि बच्ची के दो सिर हैं। लेकिन हकीकत में बच्ची के एक सिर था और दूसरी सिर के बराबर की गठान थी। जिसे डॉक्टरों की टीम ने निकाल दिया है।

जयपुर. राजस्थान में रेयर सर्जरी हुई है। बच्चे की उम्र सिर्फ 5 महीने हैं। उसके सर से जो ट्यूमर निकाला गया है। वह उसके सर से भी बड़ा है।‌ इसका वजन ही करीब 2 किलो है।‌ जबकि बच्ची का कुल वजन करीब 5 किलो है। इस रेयर सर्जरी को करने में करीब 5 घंटे से ज्यादा समय डॉक्टरों की पूरी टीम को लगा है और यह सर्जरी राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल एसएमएस हॉस्पिटल में की गई है। यह राजधानी जयपुर में स्थित है।‌ जब बच्ची सर्जरी के लिए हॉस्पिटल आई तो अस्पताल में लोग दंग रह गए, उन्हें लगा बच्ची के एक नहीं दो ​सिर हैं।‌

सिर से बड़ी हो गई गठान

Latest Videos

एसएमएस अस्पताल के सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर संजीव चोपड़ा के निर्देशन में उनकी टीम ने यह सर्जरी की है । डॉक्टर ने बताया कि राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली एक महिला ने 5 महीने पहले एक बच्ची को जन्म दिया। उसके सिर के नजदीक एक छोटा ट्यूमर था, लेकिन वह इतना बड़ा था कि जैसे बच्ची के एक और छोटा सिर हो। इस ट्यूमर के कारण बच्ची सो नहीं पा रही थी। उसे चिकित्सकों को दिखाया गया तो चिकित्सकों ने परिजनों को कहा कि जब बच्ची कुछ बड़ी हो जाएगी तो सर्जरी के जरिए इसे निकाला जा सकेगा । लेकिन इस बीच ट्यूमर तेजी से बड़ा और बढ़ता बढ़ता करीब 2 किलो से ज्यादा वजन का हो गया। हालत यह हो गए की बच्ची का सर छोटा रह गया और ट्यूमर बड़ा हो गया । अब इस बच्ची की सर्जरी की गई है।

डॉक्टरों की देखरेख में रही बच्ची

वह 5 जनवरी को अलवर से जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती हुई । 9 जनवरी को उसकी सर्जरी की गई 5 दिन हॉस्पिटल में डॉक्टरों की देखरेख में रहने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। बच्चों के परिजनों ने उसे एक बार फिर अस्पताल के डॉक्टर को दिखाया है।

पूरी तरह स्वस्थ है बच्चा

डॉक्टर का कहना था ऑपरेशन करीब 5 घंटे चला। सर्जरी इसलिए भी ज्यादा जटिल रही क्योंकि दिमाग का कुछ हिस्सा इस ट्यूमर से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ था। उसे अलग करने में ही काफी समय लगा। अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द