राजस्थान में जमकर गरजे राहुल-सोनिया और प्रियंका गांधी, BJP को बताया तानाशाह सरकार, केजरीवाल को भी जेल

Published : Apr 06, 2024, 02:56 PM IST
priyanka gandhi jaipur

सार

राजस्थान में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भाजपा सरकार पर जमकर गरजे, उन्होंने भाजपा सरकार को तानाशाह बताते हुए अरविंद केजरीवाल के जेल में होने को भी शर्मनाक बताया।  

जयपुर. राजधानी जयपुर में आज कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं। इनमें सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट , गोविंद सिंह डोटासरा काफी सारे नाम शामिल है। जयपुर के विद्याधर नगर में हुई इस जनसभा के दौरान सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज लीडर्स ने भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर बयान बाजी की है।

सोनिया गांधी ने बोला कांग्रेस पर हमला

सोनिया गांधी ने कहा कि हमारे देश में ऐसी सरकार बनी हुई है, जिसमें 10 साल में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह लोग देश के संविधान को ही बदलना चाहते हैं जो की सही नहीं है। पूरी तरह से तानाशाही का दौर चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी तानाशाही कर रहे हैं, लेकिन अब समय आ गया है। जनता उनको सबक सिखाएगी। भारतीय जनता पार्टी के लिए यह सही समय नहीं है।

कांग्रेस नेता हुए देश के लिए कुर्बान

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी शहादत दी है। अपना खून देश के लिए कुर्बान किया है। गांधी ने कहा मैं जनता से अपील करती हूं कि अपने मुद्दों पर चुनाव लड़े। ऐसे मुद्दों पर काम करें जो आपके जीवन से जुड़े हुए हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि आप उन लोगों से सवाल करना शुरू कीजिए, यह जवाब नहीं देंगे। लेकिन आप कांग्रेस पार्टी से सवाल कीजिए आपको आपके सवालों का जवाब जरूर मिलेगा।

आसमान छू रहे पेट्रोल डीजल के दाम

प्रियंका गांधी ने कहा बेरोजगारी खत्म करने के लिए बड़े-बड़े वादे किए गए थे , लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है । किसान सड़क पर उतरे हुए हैं , प्रधानमंत्री उनकी सुनवाई नहीं करते। पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। हर चीज पर जीएसटी लागू कर दी गई है। कमाई में रुकावट आ रही है महंगाई बढ़ती जा रही है। भाजपा ने सरकार आते ही 25 लाख रुपए के चिरंजीवी बीमा योजना को 5 लाख का कर दिया। परिस्थितियों देश में खराब हो रही है, जो गरीब है उनकी कोई सुनवाई नहीं है।

यह भी पढ़ें: काव्या धाकड़ ने इसलिये खेला था किडनैप का खेल, जानिये क्या थी असली चाहत

जेल में दिल्ली का मुख्यमंत्री

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इनके राज में एक राज्य का मुख्यमंत्री जेल में है, क्या यह शोभा देता है। यह सही नहीं है। तानाशाही चरम पर है इसे उखाड़ कर फेंकना है।

यह भी पढ़ें: मजदूरी कर बनाई दाल बाटी, ये है आईपीएल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर