-1680506615843.jpeg)
जयपुर (jaipur news). दोस्ती में दगाबाजी का मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आया है। शहर में कुछ युवकों ने अपने ही दोस्त के साथ गद्दारी कर दी। वह जमीन के एक सौदे के लिए अस्सी लाख रुपए कैश लेकर आया था और दो दिन बाद यह पैसा जमीन बेचने वाले को देना था। लेकिन उससे पहले एक दोस्त को भनक लग गई। उसने अपने दोस्तों को साथ मिलाया और कई तालों में बंद इन रुपयों को चुरा ही लिया। सभी ने पैसा बराबर बांट लिया और मौज करने लगे। लेकिन अब पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और पचास लाख कैश भी बरामद कर लिया। मामला जयपुर के कानोता थाना इलाके का है।
80 लाख को सात तालों के भीतर छुपाया
पुलिस ने बताया कि सुमेल रोड ग्रेटर में रहने वाले पुष्पेन्द्र सिंह ने बीस मार्च को यह पैसा अपने पार्टनर्स से लेकर अपने घर में रखा था। जहां पैसा रखा था वहां से लेकर घर के मुख्य द्वार तक छह से सात दरवाजे थे जिनको लॉक भी किया था। तिजोरी में रखे इस पैसे के बारे में पुष्पेन्द्र के दोस्त जीतू उर्फ जितेन्द्र और अजय पाल सिंह को इस बारे में जानकारी थी। 21 मार्च को पुष्पेन्द्र घर को लॉक कर किसी काम से बाजार चला गया और चार घंटे में वापस लौटा। रात नौ बजे लौटा तो घर के सारे लॉक खुले थे और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर गायब थी। साथ ही 80 लाख कैश और जेवर गायब थे।
दोस्तों ने चोरी करने के लिए अपनाया स्मार्ट तरीका, जानकर पीड़ित भी हुआ हैरान
पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने जाचं शुरू की। आखिर रविवार को पुलिस ने जितेन्द्र, अभिषेक, वासुदेव और विवेक को अरेस्ट कर लिया। उनके पास से पचास लाख 80 हजार कैश बरामद हुआ है। वहीं करीब तीस लाख कैश के साथ मोनू और शिवओम नाम के दो युवक फरार हैं। पुष्पेन्द्र ने पुलिस को बताया कि जिन छह लोगों ने कैश निकाला उनमें से अधिकतर उसके दोस्त हैं और अक्सर साथ उठते बैठते हैं। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने घर के हर लॉक की फोटो खींची और उसके आधार पर उसकी चाबी बनवाई। आराम से ताले खोलते गए और पैसा निकाल लिया।
इसे भी पढ़े- चोरी करने के लिए दुकान में रोशनदान से घुसा चोर, फिर अंदर हुआ जोरदार स्वागत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।