
जयपुर ( jaipur). राजस्थान के जयपुर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां तेरह साल की दिव्यांग नातिन को शहर घुमाने के नाम पर नानी और नानी की सहेली जयपुर ले आई। वह झारखंड से जयपुर पहुंची और जयपुर को देखकर चहक उठी। पर उस मासूम की दो दिन बाद ही सारी खुशी खौफनाक गम में बदल गई। पता चला कि नानी रातों रात गायब हो गई। फिर बच्ची से रेप का जो सिलसिला शुरु हुआ तो वह चलता ही रहा। आत्मा तक चोट लगी और नतीजा ये रहा कि वह बेसुध हो गई। जैसे तैसे पुलिस के पास पहुंचाई गई तो पुलिसवालों के भी पसीने छूट गई बच्ची की कहानी सुनकर। अब मामला जयपुर शहर के माणक चैक थाने में दर्ज कराया गया है ।
पुलिसवालों की आखें भर आई बच्ची की आपबीती सुनकर
बच्ची ने पुलिस को बताया कि वह झारखंड के गिरडीह जिला की रहने वाली है। वहां पर दो बहने और दो भाई एवं माता पिता रहते हैं। बच्ची ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिन पहले झारखंड़ में ही रहने वाली अपनी नानी के पास चली गई थी। नानी के पास रह रही थी कि इसी दौरान एक सब्जी बेचने वाली महिला घर आने लगी। कुछ दिन बाद नानी, वह महिला और मैं जयपुर घुमने आ गए। नानी ने कहा था कि जयपुर में घुमकर वापस अपने घर आ जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
रात में महिला के बेटे ने बनाया हवस का शिकार
बच्ची ने पुलिस को बताया कि धाबाई जी का खुर्रा, माणक चौक के नजदीक सुनीता नाम की एक महिला से मुलाकात हुई। नानी ने बताया कि ये मेरी सहेली है और अब यहीं रहेंगे कुछ दिन। दो रात बाद पता चला कि नानी और वह सब्जी वाली महिला चली गई। उसी रात सुनीता के बेटे विकास ने रेप किया। रात भर खून रिसता रहा लेकिन किसी ने दर्द नहीं सुना। उसके बाद ये सिलसिला रोज का हो गया।
55 हजार में बेंच कर नानी हो गई फरार
बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसने विकास की मां सुनीता से शिकायत की तो सुनीता ने कहा कि तुझे 55 हजार में खरीदा है। चालीस हजार तेरी नानी को दिए हैं और पंद्रह हजार सब्जी वाली को। अब तुझे यहीं रहना है। ऐसे में अब हर रोज बच्ची से रेप होने लगा, वह चीखती चिल्लाती लेकिन सुनने वाला कोई नहीं होता। आखिर दो दिन पहले वह बदहवास हालात में घर से निकल गई। पुलिस को पता पूछने लगी। किसी ने नजदीक ही माणक चैक थाने में पहुंचा दिया।
मासूम की आपबीती सुन सहम गए पुलिसवाले भी
थाने में एसएचओ रणसिंह ने जब पीड़िता से बातचीत की और जो आपबीती उसने बताई सुनकर तो पूरा थाना सहम गया। अब पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया है। पर्चा बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी विकास, उसकी मां सुनीता और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़े- मुंबई शर्मसार: 35 साल के शख्स ने 20 महीने की बच्ची से किया रेप, मासूम को गोद में उठाकर ले गया था अपने घर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।