
जयपुर (jaipur news). पिंक सिटी जयपुर में अनोखा मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। शहर के झोटवाड़ा थाने में दर्ज मुकदमे की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। मुकदमा 46 साल के विक्रम अग्रवाल ने पुलिस थाने में दी है। विक्रम ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 24 साल पहले रचना से हुई थी, कुछ साल से रचना का बर्ताव अजीबोगरीब हो गया है। 24 साल की शादी में उसके दो बच्चे हैं। बेटी की उम्र 21 साल है और बेटी की उम्र 23 साल है। (DEMO PIC)
जयपुर का यह व्यक्ति पत्नी के शक करने की आदत से हो गया परेशान
कुछ समय पहले बेटी की शादी भी कर दी है, लेकिन उसके बावजूद पत्नी का व्यवहार और ज्यादा उग्र होता जा रहा है। आए दिन मारपीट करती है। थप्पड़ मारती है, कॉलर पकड़ कर दीवार से सर टकरा देती है, माता-पिता को गंदी गालियां देती है, वॉशरूम जाने तक का वीडियो बनाती है, इतना शक करती है कि अकेले कहीं नहीं जाने देती। विरोध करने पर यह सारे वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देती है।
पत्नी की पिटाई से बचने के लिए युवक को बुलाना पड़ी पुलिस
विक्रम अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले तो रात के समय सोने के दौरान इतनी मारपीट की कि कई जगह चोट आई, बाद में विक्रम ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। मामले की जांच पड़ताल करने वाले हेड कांस्टेबल राकेश कुमार ने बताया कि 1 साल में यह चौथी शिकायत है जब विक्रम अग्रवाल ने अपनी पत्नी रचना के खिलाफ दी है। हालांकि अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी जांच पड़ताल हम लोग कर रहे हैं।
घरवालों को भी नहीं पता महिला क्यों कर रही ऐसा बर्ताव
पत्नी इस तरह का व्यवहार क्यों कर रही है इस बारे में पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा। विक्रम अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि 2 दिन पहले भी उसे ऑफिस जाने से पहले बुरी तरह पीटा गया, उसकी कॉलर पकड़कर उसका सर दीवार से बढ़ा दिया गया और उसके पत्नी ने उसे दो चांटे मारे। विक्रम ने पुलिस को बताया कि पत्नी मुझे तो गाली देती ही है साथ में माता-पिता को भी बहुत बड़ी गालियां देती है ।
शंकालु पत्नी रोज भगवान से पति के मर जाने की करती है कामना
वह भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करती है हे भगवान मेरे पति की मौत हो जाए, उसे कुष्ठ रोग हो जाए , वह वापस घर ही नहीं आए विक्रम अग्रवाल ने कहा इस तरह वह हर रोज प्रार्थना करती है और हर रोज मुझे इसी तरह से बद्दुआ देती है। विक्रम ने पुलिस को बताया कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया जो इतना झगड़ा होता चला जाए । विक्रम ने पुलिस को कुछ सबूत भी सोपे हैं, इन्हीं सबूत के आधार पर पुलिस ने रचना के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है।
इसे भी पढ़ें- करवाचौथ पर पति की पिटाई का Video: गर्लफ्रेंड को शॉपिंग करा रहा था पति, पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा... फिर जो हुआ
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।