शादीशुदा आदमी ने जिस प्यार के लिए छोड़ दिया पत्नी-बच्चे का साथ, अब उसी महिला ने दी खौफनाक मौत

Published : Jun 19, 2023, 01:10 PM ISTUpdated : Jun 19, 2023, 05:14 PM IST
man killed by his wife

सार

राजस्थान के कोटा शहर में एक पत्नी ने प्यार में दीवानी होकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए अपने ही पति को दर्दनाक मौत दी। हथौड़ी की सहायता से आरोपी पत्नी ने सांस टूटने तक सिर पर वार किए। इतने हमले किए की चकनाचूर हो गई खोपड़ी।

कोटा (kota News). राजस्थान के कोटा शहर से खौफनाक खबर है। एक पत्नी ने अपने पति को अपने हाथों से मौत दे दे। जब पति सो गया तो प्रेमी के साथ मिलकर सिर को चूर चूर कर दिया। सिर में इतने हथौड़ी मारे की अस्पताल ले जाने की नौबत भी नहीं आई। उसके बाद पति के लाश को बंद करके वह लोग फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और अब रिमांड पर लिया गया है। सोमवार के दिन उन्हें फिर से उसी घर में ले जाया गया है, जहां पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। वहां से खून और मांस से सना हुआ हथोड़ा बरामद किया गया है। घटना कोटा जिले के अनंतपुरा थाना इलाके की है।

कोटा में व्यक्ति ने जिस प्रेमिका के लिए पत्नी बच्चों तक से तोड़ लिया नाता

पुलिस ने बताया कि सुभाष नगर मुंबई योजना में रहने वाले गोविंद वर्मा की उसकी दूसरी पत्नी लक्ष्मी ने हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि गोविंद वर्मा पहले से शादीशुदा था, उसने लक्ष्मी के लिए अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ही अपने पूरे परिवार को छोड़ दिया। दूसरी महिला के चक्कर में परिवार ने अपने बेटे से नाता तोड़ लिया। उसके बाद गोविंद सुभाष नगर मुंबई योजना में दूसरी पत्नी लक्ष्मी के साथ किराए पर आकर रहने लगा। करीब 1 महीने पहले इन दोनों के साथ सुनील बेरवा नाम का युवक भी रहने लगा। लक्ष्मी ने सुनील बेरवा को अपना दूर का रिश्तेदार बताया और रिश्ते में भाई बताया। लेकिन सुनील भाई नहीं होकर लक्ष्मी का प्रेमी था जो अब भाई बनकर लक्ष्मी के साथ ही रह रहा था।

दूसरी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगरेलिया मनाते पकड़ा तो मिली खौफनाक मौत

उधर गोविंद काम पर चला जाता और इधर प्रेमी-प्रेमिका घर में रंगरलिया मनाते। पता चला कुछ दिन पहले ही गोविंद को अचानक इस बारे में जानकारी हो गई। उसने विरोध किया तो शनिवार देर रात सुनील और लक्ष्मी ने मिलकर हथौड़े से गोविंद का सिर फोड़ दिया । कल शाम को पुलिस ने सुनील और लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और रिमांड पर लिया गया है। मंगलवार के दिन एक बार फिर से पुलिस सुभाष नगर मुंबई योजना में किराए के कमरे में पहुंची है और वहां से काफी सारा संदिग्ध सामान बरामद किया है।

इसे भी पढ़ें- 4 बच्चों के सामने पति को मार डाला...बीवी सब देखती रही, खून से लथपथ लाश को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह