प्यार में ऐसी 'दीवानी' हुई महिला, तीन बच्चे लिपटकर रोते रहे, पति गिड़गिड़ाता रहा, वो बोली-मैं नहीं जानती ये कौन हैं?

राजस्थान के जयपुर में तीन बच्चों की मां को प्यार की ऐसी खुमाारी चढ़ी कि वो न सिर्फ अपने प्रेमी के संग भाग निकली, बल्कि अब अपने बच्चों को पहचानने से भी इनकार कर रही है। प्यार का यह अजीब मामला मीडिया की सुर्खियों में है।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में तीन बच्चों की मां को प्यार की ऐसी खुमाारी चढ़ी कि वो न सिर्फ अपने प्रेमी के संग भाग निकली, बल्कि अब अपने बच्चों को पहचानने से भी इनकार कर रही है। पुलिस जैसे-तैसे प्रेमी कपल को ढूंढ़कर थाने लाई, तो मां से मिलने उसके तीनों बच्चे भी वहां पहुंच गए। लेकिन मां ने उन्हें पहचानने से ही मना कर दिया। प्यार का यह अजीब मामला मीडिया की सुर्खियों में है।

राजस्थान की अजब प्रेम की गजब कहानी, तीन बच्चों मां की लव स्टोरी

Latest Videos

मामला जयपुर के झोटवाड़ा की रहने वाली 40 साल की चंदा की लव स्टोरी से जुड़ा है। चंदा 6 जून को अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। उसके 12 साल का बेटा और 9-8 साल की दो बेटियां हैं। महिला ने माना कि उसका तीन साल से अफेयर चल रहा था। चंदा को मनाने उसका पति राजकुमार बच्चों को लेकर थाने पहुंचा था।

राजकुमार ने ही चंदा की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस के सामने चंदा को खूब मनाने की कोशिश की, लेकिन वो अपने प्रेम के साथ ही रहने पर अड़ी रही। राजकुमार अपने मां-बाप और मायूस बच्चों के साथ थाने के बाहर खड़ा रहा।

जयपुर की शॉकिंग लव स्टोरी, मां का प्रेमी और बच्चों के इमोशन

पुलिस ने राजकुमार की शिकायत के बाद चंदा को मप्र से पकड़ा था। उसने पुलिस को बताया वो अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थी। मां की जिद के आगे तीनों बच्चे बेबस नजर आए। वे बस रोते रहे। एक NGO की वॉलिंटियर कमलजीत कौर ने चंदा को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी। उसने दो टूक बोल दिया कि वो पति के साथ रहना नहीं चाहती है।  पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिये महिला को ढूंढ़ा था। महिला ने अपने बयान में कहा कि वो अब प्रेमी के साथ ही अपना बाकी जीवन बिताएगी। महिला के सास-ससुर ने भी उसे बहुत समझाने की कोशिश की, पर वो टस से मस नहीं हुई।

यह भी पढ़ें

चंबा मनोहर क्रूर हत्याकांड: दूसरे समुदाय की लड़की से प्यार करने वाले दलित युवक के 8 टुकड़े करने से मचा बवाल, पढ़िए 10 बड़ी बातें

बिहार Shocking Crime: बहन की शादी के 45 दिन बाद साले ने जीजा पर लगाया ऐसा इल्जाम कि सब शॉक्ड रह गए

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Myanmar-Bangkok Earthquake: भीषण भूकंप के बाद अब कैसा है बैंकॉक का हाल
हिंदू नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में CM Rekha Gupta ने शायराना अंदाज में दिया बड़ा संदेश- WATCH
'ममता बनर्जी बिल्कुल ठीक कह रही हैं', गौ मुद्दे पर Akhilesh Yadav ने क्या कहा...
Eid-Al-Fitr पर Jaipur ईदगाह से सामने आया सबसे बेहतरीन वीडियो, हिंदुओं ने भी...
ग्रीनलैंड पर क्यों कब्जा करना चाहता है अमेरिका? क्या है यह ग्रीन लैंड?। Abhishek Khare