राजस्थान के जयपुर शहर में पुलिस के साथ मिलकर एनिमल के प्रोटेक्शन के लिए काम करने वाली एक्टिविस्ट ने रेड मारते हुए विदेशी नस्ल की फीमेल डॉग के साथ घिनौना काम करने वाले मालिक को अरेस्ट किया है। दरअसल ये व्यक्ति अवैध तरीके से ब्रीडिंग करा रहा था।
जयपुर (jaipur news). खबर राजस्थान के जयपुर जिले से है। जयपुर की बिंदायका थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में स्थित एक खेत में रेड की है। इस रेड में एनिमल एक्टिविस्ट मरियम हैदरी भी पुलिस के साथ रही है। पुलिस ने इस रेड में विदेशी नस्ल के 9 कुत्ते बरामद किए हैं, सभी फीमेल हैं। उनमें से कई की हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने अवैध तरीके से ब्रीडिंग कराने वाले डॉग ब्रीडर मोहन और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
ब्रीडिंग का लाइसेंस मांगा तो एक्टिविस्ट को भगाया
बिंदायका थाना पुलिस ने बताया कि डीसीपी वेस्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा है। इस पूरी रेड के बारे में एनिमल एक्टिविस्ट मरियम ने बताया कि एक युवक से इस बारे में सूचना मिली थी। वह डॉग का एक बच्चा लेकर जा रहा था, पता चला कि यहां पर एक लोकल ब्रीडर है जिसका नाम मोहन है और वह ब्रीडिंग करवाता है। मरियम उसके पास पहुंची और लाइसेंस होने के बारे में बातचीत की तो मोहन ने मरियम को भगा दिया।
डीसीपी ने दिए एक्शन लेने के आदेश
वह पुलिस के पास गई और डॉग की स्थिति के बारे में पुलिस को बताया लेकिन पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की। बाद में वह डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के पास गई और विदेशी नस्ल के डॉग उसके बारे में वीडियो डीसीपी वंदिता राणा को दिखाएं। डीसीपी ने तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए। पुलिस मौके पर पहुंची तो ब्रीडर मोहन ने पुलिस का विरोध किया। उसकी मां ने भी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की । पुलिस ने दोनों को जबरन गिरफ्तार कर लिया और उन्हें शांति भंग की धाराओं में थाने में बंद कर दिया।
कई विदेशी नस्ल के डॉग्स की कराई जा रही थी अवैध ब्रीडिंग
पुलिस ने बताया कि मौके से जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर, सैंट बर्नार्ड, बीगल जैसी विदेशी नस्ल के कुत्ते मिले हैं। मरियम ने बताया कि साल में दो बार इन डॉग्स के साथ जबरन ब्रीडिंग कराई जाती है और इनके बच्चे ऊंची कीमतों पर बेचे जाते हैं। कोई भी फीमेल डॉग लगातार 3 साल तक हर साल 2 बार छह छह बच्चे पैदा करती है तो उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो जाती है।
खराब हालत में बरामद हुई फीमेल डॉग्स
अवैध तरीके से ब्रीडिंग कराने वाला मोहन फीमेल डॉग्स को खुले में खेत में बांधे रखता था। सर्दी , गर्मी , बारिश उन्हें वहीं रहना पड़ता था। इस कारण भी उनमें से अधिकतर बीमार थे। सभी को पुलिस ने बरामद किया और उन्हें इलाज के लिए डॉग सेंटर में भर्ती कराया गया है। उनमें से कुछ की हालत तो बेहद खराब है।