भाजपा नेता के बेटे की शादी चर्चा मेंः बाराती बने कई विधायक, हेलीकॉप्टर में बैठ दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा

Published : May 23, 2023, 12:45 PM IST
BJP leader son wedding

सार

भाजपा के नेता ईश्वर लाल मांजू अपने बेटे श्रवण कुमार की बारात हेलीकॉप्टर में लेकर पहुंचे। आज यानि मंगलवार 23 मई को मांजू के बेटे की शादी होना है। बारात जालौर से बाड़मेर के लिए आई। बीजेपी नेता की इस शादी में कई विधायक बाराती बने है।

जालौर (jalore news). राजस्थान में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। यहां कई शाही तो कई अनोखी शादियां हो रही है। इसी बीच भाजपा के नेता की शादी चर्चा में है। शादी में काफी कुछ लग्जरी है और इसके अलावा शादी में शामिल होने के लिए गई बड़े नेता मौजूद हैं। दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर लेकर आया है और इसी में दुल्हन को लेकर जाएगा। 23 मई मंगलवार की रात फेरे होने हैं। शादी में लग्जरी और सादगी दोनो का मिश्रण है। यह शादी जालोर जिले से आने वाले भाजपा नेता ईश्वर लाल मांजू हैं। उनके बेटे श्रवण कुमार विश्नोई की शादी बाडमेर की युवती से हो रही है।

समाज के रीति रिवाज से संपन्न होगी शादी

दरअसज ईश्वर लाल मांजू भाजपा के पुराने नेता हैं। वे जालोर जिले के सरनाउं पंचायत समिति के दाता गांव के निवासी हैं और यहीं से सरपंच भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे पंचायत समिति के सदस्य हैं। उनके बेटे श्रवण की शादी बाड़मेर की रहने वाली दुल्हन कंचन गोदारा से आज होनी है। कंचन बाडमेर जिले के फुलन गांव की रहने वाली है। श्रवण व कंचन की शादी बिश्नोई समाज के रीति रिवाजों के अनुसार होगी।

नेता का सपना था हेलीकॉप्टर से निकले बेटे की बारात

दूल्हे के पिता ईश्वर लाल मांजू का सपना था कि उनके बेटे की बारात हैलीकॉप्टर में निकले। इसके लिए मांजू ने पहले तो जालोर में अपने घर के नजदीक हैलीपैड बनवाया और उसके बाद दुल्हन के गांव के बाहर हैलीपैड बनवाया। फिर कल यानि सोमवार को दूल्हा, उसके पिता, उसके दो जीजा और कुछ अन्य नजदीकी मेहमानों ने हैलीकॉप्टर से उड़ान भरी और दुल्हन के घर आ पहुंचे। आज दुल्हन के घर बारात लेकर जाएंगे और वहां जब दुल्हन विदा होगी तो उसे लेकर हैलीकॉप्टर से वापस रवाना होंगे।

हेलीकॉप्टर से आए दूल्हे को देखने लगी भीड़

हैलीकॉप्टर से आए दूल्हे को देखने के लिए सोमवार को दुल्हन के गांव में भीड़ लग गई। बड़ी संख्या में हैलीकॉप्टर देखने के लिए लोग वहां आ पहुंचे। जहां हेलकॉप्टर से घर के कुछ खास लोग ही सवार होकर आ पाए वहीं बाकी बाराती लक्जरी कार और बस में सवार होकर विवाह स्थल तक पहुंचे।

इसे भी पढ़ें- अब सिर्फ एक रुपए में हो जाएगी शादी और निकाह, इस शहर में होने जा रही है ये शानदार शुरुआत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह