रोटी-पानी के जुगाड़ में 2 मासूम बच्चियों को झोपड़ी में छोड़ निकले माता-पिता, लौटे तो मिले कंकाल,नहीं थम रहे आंसू

Published : Apr 08, 2023, 04:44 PM IST
दर्दनाक हादसा

सार

राजस्थान के जालोर शहर में अग्निकांड की दर्दनाक घटना हुई। जिसमें परिवार की दो सगी बहनों की मौत हो गई। 9 महीने और 6 साल की बेटियों को झोपड़ी में छोड़ कर काम करने गए थे माता पिता। घटना के बाद दोनों पीट रहे माथा, उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे है।

जालौर (jalore news). खबर राजस्थान के जालौर जिले से है। जालौर के रानीवाड़ा थाना इलाके में आज सवेरे 6 साल और 9 महीने की दो बच्चियां जिंदा जल गई। मां नजदीक ही खेत पर काम कर रही थी और पिता कुछ दूरी पर थे। अचानक किसी कारण से झोपड़ी में आग लग गई और जब तक मां को आग दिख पाती तब तक दोनों बेटियां कंकाल में बदल चुकी थी। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और बाद में दोनों शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया।

खेत में झोपड़ी बना रहता था परिवार

रानीवाड़ा पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित वगतापुरा गांव में रामाराम चौधरी के खेत में रमेश भील मजदूरी करता था। खेत में ही उसने झोपड़ी बना रखी थी। उस झोपड़ी में वह अपनी पत्नी पार्वती, 6 साल की बेटी भानु और 9 महीने की बेटी बसंती के साथ रह रहा था। पति-पत्नी दोनों खेत पर काम करते थे।

जब तक मां को पता चला सब कुछ हुआ खाक

आज सवेरे करीब 10:00 बजे दोनों खेत पर काम करने निकल गए। पत्नी झोपड़ी के नजदीक ही काम कर रही थी और पति कुछ दूरी पर काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक किसी कारण से झोपड़ी में आग लग गई , लेकिन इसकी सूचना काफी देर के बाद पार्वती को लगी। जब पार्वती ने आग की लपटें उठती हुई देखी तो वह झोपड़ी की तरफ दौड़ी। लेकिन तभी झोपड़ी उन्हीं बच्चों पर गिर गई। अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाज आती रही। कुछ देर में जब झोपड़ी का मलबा हटाया गया तब तक दोनों बच्चों की पूरी चमड़ी जल चुकी थी।

इस तरह मासूम को खोने के बाद आए सदमे में

इस घटना को देखने के बाद माता-पिता सदमे में है, अपनी बच्चियों को खोने के गम में उनका रो रो कर बुरा हाल है । पुलिस ने कहा कि झोपड़ी में आग कैसे लगी यह जांच का विषय है, लेकिन संभवत है शार्ट सर्किट के कारण झोपड़ी का कच्चा भूसा चिंगारी पकड़ बैठा और आग लग गई। झोपड़ी में पास ही बिजली का कनेक्शन था। दोनों बच्चों की लाशों को मुर्दाघर में रखवाया है।

इसे भी पढ़े- दर्दनाक हादसाः फैक्ट्री में काम करने गई महिला साथ ले गई मासूम को, आगजनी की घटना में हो गया खौफनाक कांड

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी