राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से गाड़ी के उड़े परखच्चे, छात्रसंघ अध्यक्ष सहित 3 लोगों की मौत

राजस्थान के जालोर शहर में शनिवार की रात भीषण सड़क हादसा सामने आया है। खतरनाक रोड एक्सीडेंट में ट्रक ने कैंपर कार को इतनी जोर से टक्कर मारी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं इसमें 3 लोगों की जान चली गई है, जिसमें छात्रसंघ का अध्यक्ष भी शामिल है।

जालौर (jalore).राजस्थान में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने है। यह हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है जिसमें 1 छात्र संघ अध्यक्ष भी शामिल है। दरअसल शनिवार रात में हुए खतरनाक हादसे में कार के चकनाचूर होने के साथ ही उसमें बैठे लोगों के शव के भी टुकड़े हो गए। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस शवों को गाड़ी के बाहर निकाल पाई। मामला राजस्थान के जालोर जिले का है। वहीं आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चकनाचूर हुई गाड़ी

Latest Videos

यहां के हर इलाके में बीती रात एक कैंपर गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। तेज रफ्तार में होने के कारण गाड़ी के पूरे परखच्चे ही उड़ गए। हादसे में जालौर की वीरमदेव गवर्नमेंट कॉलेज के प्रेसिडेंट कालू सिंह भाटी की मौत हुई है। इसके अलावा उसके साथी करण सिंह और कमलेश की भी देर रात ही मौत हो गई। वहीं घटना में अजीत, राजेंद्र, गौरव सहित कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जालौर के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया लेकिन देर रात ही उन्हें इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया।

टुकड़ों-टुकड़ों में बटी बॉडी

फिलहाल तीनों मृतकों के शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह हादसा इतना भीषण था कि मरने वालों के शरीर के भी कई टुकड़े हो गए जो गाड़ी में ही पड़े मिले। पुलिस को भी गाड़ी से शव निकालने में करीब आधे घंटे का समय लगा फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

हॉस्पिटल पहुंचा छात्रों का हुजूम

वहीं कॉलेज के अध्यक्ष की मौत की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो बड़ी संख्या में छात्र अस्पताल के बाहर जमा होना शुरू हो गए। अध्यक्ष की मौत के बारे में जिसने भी सुना वह परेशान हो उठा। उधर जवान मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माता पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। घायलों में से भी एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा: जिन सालों की शादी के बाद उपहार लेकर घर जाना था, वहीं 3 जीजा के पहुंच गए शव 

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live