
जयपुर. गर्मियों की शुरुआत होते ही जंगलों में जंगली जानवरों के लिए भोजन पानी का बंदोबस्त कम हो गया है। भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र में घुसकर कुत्तों का शिकार करने के कई मामले सामने आए हैं। राजधानी जयपुर में भी आज सवेरे यही हुआ जयपुर की सबसे पॉश कॉलोनी मालवीय नगर में सड़क पर पैंथर ने दौड़ लगा दी। वह कुत्ते का शिकार करने आया था , लेकिन कुत्ते पैंथर के पीछे पड़ गए और उसे जान बचाकर एक घर में घुसना पड़ा। वहां पूरा परिवार मौजूद था । बाद में करीब 2 घंटे रेस्क्यु ऑपरेशन चलाया गया। उसके बाद जाकर पैंथर को ट्रेंकुलाइजर कर वापस झालना के जंगलों में छोड़ा गया।
झालाना के जंगल में कई पैंथर
दरअसल मालवीय नगर के नजदीक झालाना के जंगलों में कई पैंथर है। अक्सर यह जंगल से बाहर आकर बछड़ों और कुत्तों का शिकार करते हैं। मंगलवार सवेरे भी एक पैंथर जंगल से निकलकर मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया में आ गया । वहां एक फैक्ट्री के बाहर गार्ड पर उसने हमला किया। लेकिन गार्ड ने शोर मचाया तो पैंथर नजदीक ही दौड़ गया। कुछ देर बाद एक कुत्ते का पीछा करते हुए दिखाई दिया, लेकिन उसके बाद कई कुत्ते उसके पीछे लग गए।
घर में घुसा तेंदुआ
इसी दौरान एक तेंदुआ फैक्ट्री में काम करने वाले एक श्रमिक के घर में घुस गया। वहां दो बच्चियों पति और पत्नी मौजूद थे। चारों काफी देर तक घर में फंसे रहे। वन विभाग दमकल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लोगों ने काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को ड्रैकुलाइज किया।
दो पैंथर से मची दहशत
स्थानीय लोगों का कहना था कि सवेरे एक नहीं दो पैंथर सड़क पर आए थे , लेकिन कुत्ते पीछे लगे और लोगों ने शोर मचाया। तो एक पैंथर वापस नाले में होता हुआ जंगल की तरफ चला गया। जबकि दूसरा विपरीत दिशा में भाग गया। उसके बाद वह एक घर में घुस गया, जिसे काफी देर बाद ट्रेकोलाइज किया गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।