जंगल से शहर में घुसने लगे पैंथर, भूख मिटाने करने लगे शिकार, जयपुर की पॉश कॉलोनी में मची दहशत

गर्मी आते ही पैंथर जंगल छोड़कर शहर में घुसने लगे हैं। ऐसा ही वाक्या मंगलवार को हुआ। अचानक पैंथर के आने से दहशत फैल गई। बड़ी मुश्किल से उन्हें काबु कर फिर से जंगल में छोड़ा गया।

 

जयपुर. गर्मियों की शुरुआत होते ही जंगलों में जंगली जानवरों के लिए भोजन पानी का बंदोबस्त कम हो गया है। भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र में घुसकर कुत्तों का शिकार करने के कई मामले सामने आए हैं। राजधानी जयपुर में भी आज सवेरे यही हुआ जयपुर की सबसे पॉश कॉलोनी मालवीय नगर में सड़क पर पैंथर ने दौड़ लगा दी। वह कुत्ते का शिकार करने आया था , लेकिन कुत्ते पैंथर के पीछे पड़ गए और उसे जान बचाकर एक घर में घुसना पड़ा। वहां पूरा परिवार मौजूद था । बाद में करीब 2 घंटे रेस्क्यु ऑपरेशन चलाया गया। उसके बाद जाकर पैंथर को ट्रेंकुलाइजर कर वापस झालना के जंगलों में छोड़ा गया।

झालाना के जंगल में कई पैंथर

Latest Videos

दरअसल मालवीय नगर के नजदीक झालाना के जंगलों में कई पैंथर है। अक्सर यह जंगल से बाहर आकर बछड़ों और कुत्तों का शिकार करते हैं। मंगलवार सवेरे भी एक पैंथर जंगल से निकलकर मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया में आ गया । वहां एक फैक्ट्री के बाहर गार्ड पर उसने हमला किया। लेकिन गार्ड ने शोर मचाया तो पैंथर नजदीक ही दौड़ गया। कुछ देर बाद एक कुत्ते का पीछा करते हुए दिखाई दिया, लेकिन उसके बाद कई कुत्ते उसके पीछे लग गए।

घर में घुसा तेंदुआ

इसी दौरान एक तेंदुआ फैक्ट्री में काम करने वाले एक श्रमिक के घर में घुस गया। वहां दो बच्चियों पति और पत्नी मौजूद थे। चारों काफी देर तक घर में फंसे रहे। वन विभाग दमकल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लोगों ने काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को ड्रैकुलाइज किया।

दो पैंथर से मची दहशत

स्थानीय लोगों का कहना था कि सवेरे एक नहीं दो पैंथर सड़क पर आए थे , लेकिन कुत्ते पीछे लगे और लोगों ने शोर मचाया। तो एक पैंथर वापस नाले में होता हुआ जंगल की तरफ चला गया। जबकि दूसरा विपरीत दिशा में भाग गया।‌ उसके बाद वह एक घर में घुस गया, जिसे काफी देर बाद ट्रेकोलाइज किया गया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025