​Voting : वोट डालते ही महिला को मिली हीरे की अंगूठी, जानिये कैसे हुआ चमत्कार

Published : May 07, 2024, 12:59 PM IST
Capital Bhopal

सार

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान शुरू होते ही एक महिला की बल्ले बल्ले हो गई। क्योंकि उन्हें वोट डालते ही एक हीरे की अंगूठी मिली, हीरे की अंगूठी मिलने से महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आईये जानते हैं ये अंगूठी महिला को कैसे मिली।

भोपाल. एमपी में तीसरे चरण के मतदान के तहत मंगलवार सुबह से ही वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई। महिला पुरुष और युवा मतदाताओं में वोट डालने के प्रति गजब का उत्साह नजर आया। देखते ही देखते मतदाताओं की लाइन लग गई थी। ऐसे में सुबह से लेकर दोपहर तक काफी संख्या में मतदान हुआ। इसके बाद धूप तेज हो जाने के कारण मतदान स्लो हो गया। मतदान की इसी प्रक्रिया के बीच एक महिला को वोट डालते ही हीरे की अंगूठी मिली।

महिला की खुली किस्मत

एमपी की राजधानी भोपाल में एक महिला मतदाता की मतदान करते ही किस्मत खुल गई। क्योंकि उन्हें सोने की अंगूठी मिली। दरअसल मतदान क्रमांक 135 में लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें महिला मतदाता प्रेमवती कुशवाहा को हीरे की अंगूठी मिली। यहां वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें तीन लकी ड्रा खोले गए।

भोपाल प्रशासन ने आयोजित किया लकी ड्रा

दरअसल इस लकी ड्रा का आयोजन भोपाल जिला प्रशासन द्वारा किया गया था। जिसके तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें वोट डालने जा रहे मतदाताओं की पर्ची के आधार पर लकी ड्रा का आयोजन किया गया। ​इस तरह राजधानी के प्रत्येक पोलिंग बूथ पर तीन लकी ड्रा दिये गए। जिसमें अंगूठी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, मिक्सर ग्राइंडर, बैग, लंच बॉक्स आदि दिये गए।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर