
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक कुएं में गिरे सांडों को बचाने के चक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। क्योंकि उस कुएं के अंदर जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था। हालांकि इनके साथ दो अन्य युवक भी थे, जो बच गए हैं।
गहरे कुएं में गिरे थे सांड
पूरी घटना भीलवाड़ा के शाहपुरा इलाके के आरणी गांव की है। यहां एक खेत में लड़ाई करने के दौरान दो सांड 40 फीट गहरे कुएं में गिर गए। जिसमें करीब 12 फीट तक पानी भरा हुआ था। हालांकि सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जेसीबी बुलाकर दोनों सांडों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए।
जहरीली गैस का रिसाव
इसके बाद एक सांड को तो निकाल लिया गया लेकिन दूसरे को निकालने के लिए सुखदेव नाम का युवक अंदर गया। अंदर जहरीली गैस के चलते वह बेहोश हो गया इसके बाद उसे जेसीबी के जरिए ऊपर लाया गया। इसके बाद धनराज और फिर शंकर अंदर गए लेकिन वह भी अंदर जाने के बाद बेहोश हो गए। शंकर का भाई कमलेश अपने भाई की जान बचाने के लिए अंदर गया और वह भी जहरीली गैस था शिकार हो गया। उसके बाद बालकिशन नाम का युवक अंदर गया और वह भी बेहोश हुआ।
यह भी पढ़ें : बेटी के कमरे से आ रही थी बस बस की आवाजें, झांक कर देखा तो रूम में बेटी के साथ...
इन तीन युवकों की हुई मौत
घटना में कमलेश और शंकर, धनराज की मौत हो गई। जिनकी बॉडी को करीब ढाई घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाल लिया गया। अब तीनों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। जिस कुएं में गिरने से यह हादसा हुआ वह पिछले लंबे समय से काम नहीं आ रहा था। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसके अंदर जहरीली गैस आखिर कैसे आई।
यह भी पढ़ें : सुहागरात से पहले लगा दूल्हे को बड़ा झटका, ऐन वक्त पर दुल्हन ने दिखाया असली रूप
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।