बेटी की शादी के 3 महीने बाद जल्लाद बना पिता, शाकिंग है झुंझुनू का थर्ड डिग्री टॉर्चर

Published : Jul 16, 2024, 11:16 AM ISTUpdated : Jul 16, 2024, 02:47 PM IST
jhunjhunu jewelry businessman

सार

 राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक ज्वेलरी व्यापारी की पत्नी का किडनैप कर लिया गया। पहले पूरे परिवार को जमकर पीटा इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित महिला के मायके वाले हैं।  

झुंझुनू, राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी होने के बाद एक ज्वेलरी कारोबारी की पत्नी का किडनैप किया गया। यह किडनैप किसी और ने नहीं बल्कि उस महिला के घरवालों ने ही करवाया। केवल इतना ही नहीं घरवालों ने अपनी बेटी के ससुराल के लोगों के साथ मारपीट की। और उनकी आंखों में मिर्च पाउडर तक डाल दिया। इस पूरे मामले में अब पुलिस ने कल रात केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

झुंझुनू के बिजनेसमैन ने हरियाणा में 3 महीने पहले की थी लव मैरिज

पुलिस के अनुसार झुंझुनू शहर के ज्वेलर कारोबारी गणेश सोनी के बेटे जितेंद्र सोनी ने नागौर की रहने वाली मोनिका कंवर से 3 महीने पहले हरियाणा के हिसार में लव मैरिज की। लेकिन इस शादी के बाद से मोनिका के घर वाले नाराज थे और वह जितेंद्र और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।

मारपीट के बाद आखों में डाली मिर्ची

धमकियां देने के बाद मोनिका के पिताए मां और करीब आधा दर्जन से ज्यादा रिश्तेदार गणेश के घर पर पहुंचे। जहां पहले तो गणेश के घर के लोगों के साथ मारपीट की गई और उनकी आंखों में मिर्ची डाली गई। फिर मोनिका को घसीटकर गाड़ी में बैठाया गया।

दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे आरोपी

मामले में जितेंद्र के पिता गणेश का कहना है कि जिस दौरान यह वारदात हुई इस वक्त वह घर पर थे। उन्हें अपनी बहू मोनिका के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब वह दौड़कर गए तो देखा कि वह लोग मोनिका को घसीटते हुए लेकर जा रहे हैं। इसके बाद उन लोगों ने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। सभी आरोपी दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे। आपको बता दें कि मोनिका और जितेंद्र दोनों एक दूसरे से सोशल मीडिया पर मिले। और 5 अप्रैल को घर से फरार होकर शादी करने के लिए निकल गए। 30 अप्रैल को दोनों झुंझुनू पुलिस अधीक्षक के सामने पेश हुए और खुद के लिए सुरक्षा की मांग की।

झुझुनूं पुलिस ने दर्ज किया मामला

मोनिका के घरवालों ने अपनी बेटी की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी और उसके पिता ने जितेंद्र के खिलाफ अपनी बेटी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का भी मामला दर्ज करवाया। जब दोनों एसपी के समक्ष पेश हुए तो एक बार तो जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया और फिर एसडीएम के सामने पेश भी कर दिया गया। लेकिन जब दोनों से उनकी इच्छा पूछी गई तो दोनों ने एक साथ रहने की बात कही। जिसके बाद जितेंद्र और मोनिका साथ रहने लगे। इस पूरे मामले में अब कल रात झुझुनूं पुलिस ने केस दर्ज किया है।

 

यह भी पढ़ें-राजस्थान में गाय को बचाने में बचपन के 2 दोस्तों ने कुर्बान कर दी जान, रुला देगी यह यारी

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी