मां-बेटे ने किया सुसाइड, सवाई माधोपुर में गर्म सब्जी की डिमांड ने ले ली 2 जान

Published : Jul 15, 2024, 06:38 PM ISTUpdated : Jul 15, 2024, 07:26 PM IST
Sawai Madhopur incident

सार

राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक पति ने अपनी पत्नी से सिर्फ सब्जी गर्म करने की बात कही और कहीं चला गया। इसके बाद जो हुआ वह देखकर हैरान रह गया। पत्नी और उसके बेटे ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर के बरवाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित ब्रह्मपुरी मोहल्ले में एक महिला ने पहले अपने बेटे को फांसी के फंदे पर लटका दिया, इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। इसके पीछे वजह सिर्फ इतनी सी थी कि महिला का पति काम पर से लौटा था और उसने सब्जी गर्म करके देने की बात कही थी। लेकिन पत्नी ने कहा कि ठंडी ही खा लेना, इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद पति कहीं चला गया। जब वापस घर लौटा तो घर में उसकी पत्नी व बेटा फांसी के फंदे पर लटके हुए थे।

ये था पूरा मामला

पति विनोद ने कल रात अपनी पत्नी रोशनी से कहा कि वह बाजार जाकर आ रहा है, खाना गरम कर देना।‌ सब्जी गर्म करके रख देना वह खा लेगा। लेकिन रोशनी को यह बात अच्छी नहीं लगी। उसने पति से कहा उसका सब्जी गर्म करने का मन नहीं है, ठंडी ही खा लेना। इस बात पर कुछ नोक झोंक हुई और विनोद अपने काम से बाहर आ गया। रात करीब 10:30 बजे जब वह घर पहुंचा तो उसका 6 साल का बेटा सचिन और पत्नी फंदे से लटके हुए थे। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, देर रात दोनों की मौत हो चुकी थी। आज दोपहर में इस मामले में बरवाड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है ।

मेडिकल पर काम करता है विनोद

पुलिस ने बताया बरवाड़ा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी मोहल्ला में विनोद और उसकी पत्नी रोशनी रहते थे। परिवार में 6 साल का बेटा भी था। विनोद एक मेडिकल की दुकान पर काम करता है। तीन भाइयों में वह सबसे बड़ा है। उसके दो भाई भी अलग रह रहते हैं। तीनों बेटे अपने माता-पिता से दूर रहते थे।

मंदिर होकर आई थी रोशनी

नजदीकि लोगों ने पुलिस को बताया कल रात को सवाई माधोपुर के प्रसिद्ध चौथ माता के मंदिर में रोशनी उसका बेटा और परिवार के अन्य लोग दर्शन करने आए थे। रोशनी से मोहल्ले की महिलाओं ने बातचीत की थी।‌ उसके बाद रोशनी अपने घर चली गई थी।‌ वहां जाकर उसने परिवार के लिए खाना बनाया था। विनोद देर से घर पहुंचा था। उसने पत्नी को सब्जी गर्म करने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें : गाजियाबादः बलात्कार पी​ड़िता का स्कूल से काटा नाम, कहा- घर में बिठाओ, शादी कर दो

पहले बेटे को फिर खुद फांसी के फंदे पर झूली

पुलिस ने बताया रोशनी की छोटी बहन की शादी विनोद के छोटे भाई से हुई है। वह दोनों अलग रहते हैं। घर में फिलहाल तीनों ही लोग रहते थे। लेकिन कल रात को पहले रोशनी ने अपने 6 साल की बेटे के गले में फंदा डालकर उसे फांसी पर लटकाया और खुद भी जान दे दी। विनोद के बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं। किसी भी तरह की मारपीट या विवाद की बात अभी तक पुलिस के सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : 'हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो, एक रात रूकने का क्या लोगी', जयपुर एयरपोर्ट की कहानी, क्रू मेंबर की जुबानी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी