सार
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना इलाके में मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दोस्तों की कार तालाब में गिर गई। गाय को बचाने के प्रयास में हुए इस हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि तीन बच गए।
उदयपुर. मंदिर से दर्शन करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे दोस्तों की कार तालाब में गिर गई। अचानक सामने आई गाय को बचाने के कारण कार जिस पुलिया से गिरी उस पुलिया पर सुरक्षा दीवार नहीं बनी हुई थी । कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन बाहर निकलने में सफल हो गए, लेकिन दो की तड़प कर मौत हो गई । दोनों दोस्तों की उम्र 25 साल थी और वे कई सालों से दोस्त थे। मामला उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना इलाके का है ।
उदयपुर के बालाजी मंदिर में पूजा करने गए थे दोनों
खेरवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि उदयपुर से कुछ दूरी पर ऋषभदेव क्षेत्र में स्थित बालाजी के एक मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद रविवार रात 7 दोस्त दो गाड़ियों में आ रहे थे । उनमें पांच एक कार में सवार थे, जबकि दो पीछे चल रही जीप में बैठे थे। पीछे बैठे दोस्तों में से एक ने ही आज पुलिस थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करवाया है।
खुद तो मर गए...लेकिन गाय को बचा गए
पुलिस ने बताया आगे चल रही कार में चिराग, तिलकेश, तरुण , दिनेश और अनिल सवार थे । कार रात करीब 9:30 बजे खेरवाड़ा इलाके में स्थित एक पुलिया से गुजर रही थी , तभी अचानक एक गाय सामने आ गई । गाय को बचाने के लिए कार चला रहे चिराग ने कार को साइड में काटा, लेकिन वहां सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण कार सड़क से नीचे गिर गई । तीन दोस्तों को जैसे तैसे बाहर निकाला गया लेकिन जब तब तक दो की जान जा चुकी थी ।
दोनों के पिता कुछ दिन पहले ही हुए हैं रिटायर
पुलिस ने बताया आज दोनों दोस्तों का अंतिम संस्कार किया गया है। तिलकेश के पिता रिटायर्ड बीडियो है , जबकि चिराग के पिता प्रथम श्रेणी शिक्षक पद से रिटायर हुए हैं। दोनों कुछ दिन पहले ही रिटायर हुए हैं । जबकि दोनों के बेटे करीब 25 साल की उम्र के थे और उनकी शादी की तैयारी चल रही थी।
यह भी पढ़ें-सीकर में कलंकित हो गया पवित्र रिश्ता, देवर ने बनाया भाभी का बाथरूम वाला वीडियो