झुंझुनूं की बेटी देश में आई नंबर-1, हैंडराइटिंग तो ऐसी जैसे प्रिंट किया हो

झुंझुनूं की युवा लेखिका अनुशा चौधरी ने राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। डाक विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अनुशा को 25 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 2, 2024 6:39 AM IST

झुंझुनूं (राजस्थान). झुंझुनूं की रहने वाली युवा प्रतिभा अनुशा चौधरी ने हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भारतीय डाक व तार विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अनुशा ने अपनी राइटिंग स्कील्स का प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया।

झुंझुनूं की बेटी देश में आई नंबर-1

Latest Videos

10 मार्च 2024 को आयोजित इस प्रतियोगिता का परिणाम हाल ही में घोषित किया गया है। डाक अधीक्षक ने अनुशा को एक पत्र के माध्यम से प्रथम स्थान प्राप्त करने की सूचना दी। अनुशा को जयपुर में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में चीफ पोस्ट मास्टर जनरल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस समारोह में अनुशा को एक प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

प्रसिद्ध डॉक्टर माता-पिता की बेटी है अनुशा

अनुशा चौधरी झुंझुनूं के प्रसिद्ध डॉक्टर अशोक चौधरी और डॉ. अर्षा चौधरी की बेटी हैं। वह डूंडलोद पब्लिक स्कूल की छात्रा है और वर्तमान में सातवीं कक्षा में पढ़ रही है। अपनी बेटी की इस सफलता पर पूरा परिवार बेहद खुश है।

शतरंज खेलना और किताबें पढ़ना भी पसंद

अनुशा ने बताया कि उसे लिखने का शौक बचपन से ही है। पांचवीं कक्षा से ही उसने नियमित रूप से लिखना शुरू कर दिया था। उसे केशियो बजाना, शतरंज खेलना और किताबें पढ़ना भी बहुत पसंद है। इस प्रतियोगिता के बारे में उसे अपने स्कूल से ही पता चला था। डॉक्टर पिता ने हैल्प की और ..होमो सैपियंस.. नाम की एक किताब भी दी। इस किताब से राइटिंग के मामले में उसे काफी हैल्प मिली। स्कूल के प्रिंसिपल सतवीर सर ने भी अनुषा की मदद की और अब वह पहले स्थान पर चुनी गई है।

अनुशा ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया

यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई थी। अनुशा ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। उसने इस प्रतियोगिता के लिए 800 शब्दों का एक लेख लिखा था। इस लेख में उसने प्रौद्योगिकी के विकास और भविष्य में एआई और रोबोट्स द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में लिखा था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई