जरा सी लापरवाही और उड़ गया मकान, एक मौत भी...दहला देने वाला है राजस्थान का ये हादसा

रसोई गैस के लीकेज और उससे ब्लास्ट होने के हादसे आए दिन होते रहते हैं। जरा सी लापरवाही के चलते मौत भी हो जाती है। लेकिन फिर भी लोग सबक नहीं लेते। राजस्थान के झुंझुनू जिले में भी ऐसा ही हुआ। सिलेंडर ब्लस्ट से मकान उड़ गया और एक बच्ची की मौत भी हो गई।

झुंझुनू .खबर राजस्थान के झुंझुनू जिले से है। जहां आज सुबह शुक्रवार को गैस लीकेज होने के कारण एक मकान में सिलेंडर फटा।‌ मकान पुराना था, धमाका होते ही मकान का अधिकांश हिस्सा मकान में रह रहे लोगों के ऊपर आ गिरा। इस हादसे में 1 साल की बच्ची की मौत हो गई ।‌10 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।‌ जिनमें से पांच बेहद गंभीर हालत में है।‌ घटना झुंझुनू जिले के सुल्तान थाना इलाके में स्थित सुल्ताना कस्बे की है।

दूध पीने मां के पास पहुंची मासूम और हो गई मौत

Latest Videos

पुलिस ने बताया सुल्ताना कस्बे के वार्ड नंबर 23 में रहने वाले आरिफ के मकान में यह घटना हुई है । आरिफ, अपनी पत्नी , मां, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में मौजूद था। आरिफ की 1 साल की बेटी सवेरे कुछ देरी से उठी । उठने के बाद वह दूध के लिए रोने लगी। अपनी 1 साल की बेटी फातिमा की रोने की आवाज सुनकर उसकी मां नसीम वहां पहुंची।‌ बच्ची को चुप करने की कोशिश की लेकिन बच्ची चुप नहीं हुई। बाद में नसीम पास ही स्थित किचन में बच्ची के लिए दूध गर्म करने गई । जैसे ही गैस चूल्हा जलाया वैसे ही धमाका हो गया।

धमाके में उड़ गया मकान

किचन और किचन के पास बने हुए दो कमरे तेज धमाके से उड़ गए । तीनों कमरों पर पट्टियां थी जो टूटकर नीचे अपने-अपने काम में व्यस्त परिवार के सदस्यों पर आज गिरी। इस हादसे में फातिमा की मौत हो चुकी है। उसकी मां नसीम , पिता आरिफ और परिवार के 10 लोगों का अस्पताल में भर्ती कराया है । जिनमें से पांच को बेहद गंभीर हालत में जिला अस्पताल बीडीके में रेफर कर दिया गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts