राजस्थान के झुंझुनूं शहर से सनसनीखेज मामला सामने आाया। सीमेंट फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूर पर तेंदुए ने हमला कर दिया। 13 सेंकड तक अपनी जान बचाने के लिए जंग करता रहा मजदूर। हमला करके तेंदुए के भागने की खबर के बाद इलाके में फैली दहशत।
झुंझुनू (jhunjhunu). राजस्थान के झुंझुनू जिले से बड़ी खबर सामने आई है । झुंझुनू जिले में आज दोपहर करीब 12:00 बजे एक निर्माणाधीन सीमेंट फैक्ट्री में तेंदुआ देखा गया। वहां काम कर रहे कर्मचारी और अन्य लोग उसकी तलाश करते इससे पहले ही तेंदुए ने एक कर्मचारी पर हमला (leopard attack) कर दिया। उसने जैसे तैसे अपनी जान बचाई । शोर-शराबा होने पर तेंदुआ उसे छोड़कर भाग गया। अब पूरे कस्बे में दहशत का माहौल है। वन विभाग और पुलिस तेंदुए को काबू करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
तेंदुए ने बनाना चाहा मजदूर को अपना शिकार
दरअसल झुंझुनू के नवलगढ़ कस्बे में गोठड़ा इलाके में आज सवेरे तेंदुए का मूवमेंट हुआ था। ग्रामीणों ने सवेरे करीब 7:00 बजे तेंदुए को देखा था। उसके बाद वह ओझल हो गया। करीब 11:30 बजे गोठड़ा इलाके में एक निर्माणाधीन सीमेंट की फैक्ट्री में उसे देखा गया। उस समय वहां पर मजबूर नहीं थे, लेकिन कुछ देर के बाद मजदूर आ गए। तो उनमें से एक पर तेंदुए ने हमला कर दिया और उसे खींचकर ले जाने लगा। लेकिन मजदूर ने अपनी जान की बाजी लगा दी और तेंदुए को भगाने में कामयाब हो गया। हालांकि इस दौरान वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मजदूर पर हमला करने की पूरी घटना फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद इसका वीडियो (viral video) सामने आया है।
मजदूर के शरीर पर धंसे तेंदुए के दांत और नाखून
उसे झुंझुनू के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके चेहरे, पेट। पीठ और कंधों पर गंभीर घाव है। जिस मजदूर पर हमला किया गया उसका नाम सुल्तान है। वन विभाग ने बताया कि तेंदुए को काबू करने के लिए आसपास के क्षेत्र में पिंजरे लगाए गए हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गर्मी तेज पड़ने के कारण जंगलों में पीने का पानी और खाने की समस्या है । इस कारण तेंदुए आबादी की ओर आ रहे हैं । झुंझुनू के अलावा उदयपुर और कोटा में भी तेंदुए आबादी बस्तियों में देखे गए हैं । फिलहाल झुंझुनू के पूरे नवलगढ़ कस्बे में दहशत का माहौल है ।लोग अपने अपने घरों में कैद हैं।
इसे भी पढ़े- शामली: खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुए का हमला, ग्रामीणों ने सूझबूझ से ऐसे बचाई युवक की जान