Jhunjhunu Family Tragedy : राजस्थान के RAC कांस्टेबल राजकुमार ने सोमवार सुबह पत्नी कविता और बेटे पर तलवार से हमला किया, कविता की उंगलियां कटीं, बेटे की गर्दन गहरी चोटिल। आरोपित ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मामला आपसी विवाद का था।
Jhunjhunu RAC Constable Suicide : राजस्थान के झुंझुनूं जिले से सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तैनात RAC कांस्टेबल ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे पर तलवार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के कुछ घंटे बाद ही कांस्टेबल ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। इस खौफनाक घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कांस्टेबल मर्डर और सुसाइड के लिए श्रीगंगानगर से आया झुंझुनूं
घटना सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे की है। कांस्टेबल राजकुमार, जो श्रीगंगानगर में पोस्टेड था, झुंझुनूं आया हुआ था। अचानक उसने घर में पत्नी कविता और बेटे पर तलवार से हमला बोल दिया। हमले में कविता के हाथ की दो अंगुलियां कटकर अलग हो गईं, जबकि बेटे की गर्दन पर गहरा घाव लग गया। दोनों लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़े।
पति पुलिस में तो पत्नी भी बड़ी अधिकारी
घायल पत्नी-बेटे की स्थिति गंभीर रूप से घायल पत्नी कविता को झुंझुनूं से जयपुर के SMS अस्पताल रेफर किया गया है। बेटे का इलाज झुंझुनूं में ही जारी है। बताया जा रहा है कि कविता झुंझुनूं की एक पंचायत समिति में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के पद पर कार्यरत हैं।
पति ने की आत्महत्या हमले के करीब तीन घंटे बाद सुबह 7:45 बजे कांस्टेबल राजकुमार ने श्रीगंगानगर-जयपुर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इसलिए पुलिसवाले ने उठाया यह कदम
सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों के रिश्ते तलाक तक पहुंच चुके थे। 20 अगस्त को कोर्ट में तलाक की सुनवाई तय थी। माना जा रहा है कि इसी तनाव के चलते यह खौफनाक घटना घटी।
घटना की खबर फैलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। लोग अविश्वास में हैं कि एक कांस्टेबल, जो कानून-व्यवस्था की रक्षा करता है, खुद घरेलू विवाद के चलते इतना बड़ा कदम उठा सकता है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।