राजस्थान की इस महिला अफसर ने किया शर्मनाक कांड, पति को भी किया शामिल, जोधपुर ACB ने पकड़ा तो मुंह छुपा रोने लगी

राजस्थान के जोधपुर शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां वन विभाग की महिला अफसर को रिश्वत लेने के आरोप में पति सहित अरेस्ट किया गया है। रिश्वत का पैसा लेने के लिए अफसर ने पति को बनाया दलाल। एसीबी की गिरफ्त में आते ही महिला अफसर रोने लगी।

जोधपुर (jodhpur news). खबर राजस्थान के जोधपुर शहर से है। शहर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने वन विभाग की एक महिला अफसर को पकड़ा है। वह अपने पति को दलाल बनाकर उसकी मदद से रिश्वत ले रही थी। पुलिस ने उसके पति को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है और उसके बाद उसकी पत्नी जो कि वन विभाग में अफसर है। उसे भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को एक साथ जेल भेज दिया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम के अफसरों ने कहा कि इस तरह का संभवत पहला ही मामला है, जब महिला अफसर ने अपने ही पति को रिश्वत लेने के लिए भेज दिया।

वन विभाग के क्षेत्र से गुजरने की मांगी 10 हजार की रिश्वत

Latest Videos

जोधपुर एसीबी की टीम ने बताया कि एक ट्रैक्टर चालक ने एसीबी से शिकायत की थी कि वह अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में पत्थर ढोने का काम करता है। अक्सर उसे वन विभाग के क्षेत्र से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में वन विभाग की क्षेत्रीय अधिकारी एमएस अनोप के द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा था, कि अगर वन विभाग के क्षेत्र से होकर गुजरना है तो 10 हजार महीना देना होगा। ड्राइवर ने इसके लिए मना कर दिया।

ड्राइवर ने 8 हजार रुपए महीना रिश्वत देने की बात मानी

पीड़ित चालक ने एसीबी को बताया कि जब उसकी गाड़ी को बार-बार बंद किया गया और उसे लगातार परेशान किया गया तो उसने 8 हजार की रिश्वत देने के लिए हांमी भर ली। महिला अफसर एमएस अनोप ने रुपए लेने के लिए अपने पति जयप्रकाश को रिश्वत लेने के लिए भेज दिया। पीड़ित व्यक्ति ने इस बारे में पहले ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को सूचना दे दी थी।

रिश्वत लेते ही रंगे हाथ धराया महिला अफसर का पति

मंगलवार, 23 मई की दोपहर में जब जयप्रकाश रुपए लेने पहुंचा तो एसीबी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके तुरंत बाद एसीबी ने उसका फोन छीन लिया और उसके साथ महिला अधिकारी के दफ्तर में पहुंचे। वहां महिला अधिकारी के पति ने उसी के सामने गुनाह कबूल कर लिया। बाद में एसीबी ने महिला अधिकारी एमएस अनोप को भी गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी ने बताया कि सूचना यह भी मिली थी कि कई ट्रैक्टर ट्रॉली वन विभाग के क्षेत्र से होकर गुजरती हैं। इनमें से अधिकतर से यह लोग रुपए ले रहे थे। कुछ रुपए दे रहे थे और कुछ रुपए नहीं देने के कारण उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया था। महिला अधिकारी जोधपुर के बिलाड़ा क्षेत्र की रहने वाली है और जयपुर-जोधपुर रेंज में वन विभाग की रेंज अफसर का अधिकार रखती है।

इसे भी पढ़ें- CCTV में दफ्तर की अलमारी में रिश्वत की रकम रखते पकड़ा गया अफसर, दिखने में लो प्रोफाइल, घर में AC तक नहीं, कार भी पुरानी

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts