राजस्थान में पूरे परिवार ने किया सुसाइड: माता-पिता तो मरे ही...साथ में मासूम बच्चों को भी ले गए

Published : Feb 28, 2024, 10:35 AM ISTUpdated : Feb 28, 2024, 10:36 AM IST
jodhpur news

सार

राजस्थान के जोधपुर से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक मां ने अपने दो बच्चों को मारकर सुसाइड कर लिया। इसके बाद पिता को यह दुखद खबर पता चली तो उसने भी ट्रेन के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया।

जोधपुर. राजस्थान में शादियों की सीजन के बीच सामूहिक सुसाइड का मामला सामने आया है। जहां पति-पत्नी और उनके दोनों बेटों ने सामूहिक सुसाइड किया। इस घटना में पत्नी और उसके दो बच्चे तो पानी में डूबने से मर गए लेकिन जब पति बच गया तो वह ट्रेन के सामने आकर मर गया।

जोधपुर में सामूहिक सुसाइड का मामला

पूरा मामला जोधपुर के तिंवरी इलाके का है। पुलिस के अनुसार कंवरलाल के परिवार ने सामूहिक सुसाइड किया। पत्नी पूनम और दोनों बेटे सौरभ व भरत का शव तो राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में पड़ा मिला। जबकि कंवरलाल ट्रेन के सामने आकर मर गया।

घर से तीन किलोमिटर पड़ा थी युवक की लाश

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बे से करीब 3 किलोमीटर दूर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां मोबाइल चेक किया तो पड़ोसियों से बातचीत में सामने आया कि कंवरलाल अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ घर से निकला था। इसके बाद पत्नी पूनम की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल तक पहुंची।

परिवार की क्या रही मौत की वजह

जहां से तीनों के शव बरामद किए गए। पुलिस का मानना है कि यह सामूहिक सुसाइड है लेकिन अभी तक यह सामने नहीं आया है कि आखिरकार उनके मौत की वजह क्या रही। आज सभी के शव का पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद पूरे मामले की पुलिस पड़ताल करेगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी
Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप