सगाई समारोह में लीकेज हुआ गैस सिलेंडर धमाके के साथ फटा, पुलिस को पता चला तो धर्म से पहले फर्ज किया पूरा, टला बड़ा हादसा

Published : Mar 31, 2023, 08:54 PM IST
accident

सार

राजस्थान के जोधपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार में सगाई समारोह के दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज के बाद लगी आग। लोगों की जान बचाने पुलिस वालों ने अपनी जान की बाजी लगा आग पर पाया काबू। देखिए दहलाने वाला वीडियो।

जोधपुर (jodhpur news). जोधपुर में पिछले दिनों शादी के समारोह में 7 सिलेंडर फटने के कारण 35 लोगों की जलने से मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। इसी तरह के हालात आज सवेरे फिर से बने, लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों ने और पुलिस वालों ने सूझबूझ दिखाई और तेजी से फैल रही आग को काबू करने में सफलता हासिल कर ली। इसके चलते यह बड़ा हादसा होने से टल गया। यह मामला जोधपुर के ग्रामीण इलाके में स्थित कपड़ा थाना इलाके का है।

गैस सिलेंडर बदलने में की चूक

पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित एक घर में 30 मार्च यानी कल सगाई का समारोह आयोजित हुआ था। सगाई में आने वाले मेहमानों का जमावड़ा घर में लगा हुआ था। खाने पीने का सामान बनाने के लिए घर में 6- 7 सिलेंडर भरे हुए रखे थे। आज सवेरे करीब 6:00 बजे घर की महिला ने चाय बनाने के लिए गैस बर्नर ऑन किया पता चला कि सिलेंडर खत्म हो गया। सिलेंडर बदल कर दूसरा लगाया। इस दौरान उसे सही से नहीं लगाया जा सका। गैस स्टार्ट होते ही सलेंडर ने आग पकड़ ली। परिवार के लोगों ने इस संलंडर को आंगन में तो रख दिया लेकिन अचानक सिलेंडर फट गया।

हादसे वाली जगह ही रखे थे 6 भरे हुए सिलेंडर

नजदीक ही 5 से 6 भरे हुए सिलेंडर और रखे हुए थे। सिलेंडरों के नजदीक रखे कपड़ों और अन्य सामानों में आग लग गई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पता चला कि कपरड़ा थाने के एसएचओ जमील खान करीब आधा किलोमीटर दूर ही रहते हैं। वह रोजे से थे और सवेरे सहरी कर रहे थे। जैसे ही उन्हें सूचना मिली सहरी छोड़कर वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे।

जान दांव में लगा सिलेंडर में लगी आग बुझाई

तुरंत आग को काबू करने की कोशिश की गई। जलते हुए सिलेंडर हटाना चुनौती था, लेकिन टीम के दो सिपाहियों ने अपनी जान दांव पर लगाकर सिलेंडर वहां से हटा दिए। उसके बाद गीले कपड़े से वहां लगी आग को काबू करने की भी कोशिश करते रहे। करीब डेढ़ से 2 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग को काबू कर लिया गया।

पिछले साल हुआ मंजर आ गया याद

जमील खान ने कहा कि पिछले साल जोधपुर में सिलेंडर फटने से जो भयानक मंजर हुआ था, वही आंखों के सामने घूम रहा था। कोशिश यही कर रहे थे कि एक भी सिलेंडर और ना फटे और हमारी कोशिश सफल रही। परिवार को चेतावनी दी है कि वह किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें।

इसे भी पढ़े- जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 32 हुई, शादीवाले घर में खुशी के बजाय पसरा है मातम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी