पति और प्रेमी दोनों से एक साथ अय्याशी करती पत्नी, फिर जो हुआ वह कईयों के लिए सबक

Published : May 19, 2024, 12:08 PM IST
Jodhpur News

सार

राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक शादीशुदा महिला अपने पति और प्रेमी के साथ इश्क फरमा रही थी। लेकिन एक दिन वह हुआ जिसका उसे अंदाजा नहीं था।

जयपुर. जोधपुर में रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने अपने पति और प्रेमी, दोनो को एकसाथ धोखा दिया। दोनो के साथ समय बिताती रही और दोनो को ही एक दूसरे के बारे में पता नहीं चला। लेकिन जब पति को पत्नी के आशिक के बारे में पता चला तो उसने आशिक को ऐसा सबक सिखाया कि अब वह अस्पताल में भर्ती है। मामला जोधपुर जिले के उदय मंदिर थाने में दर्ज कराया गया है।

गुलफाम के घर ही लिव इन में रहने लगे थे

पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गुलफाम के साथ रह रही उसकी प्रेमिका के पति असलम, उसके भाई वाजिब, वसीम और अरबाज ने गुलफाम को बुरी तरह से पीटा। गुलफाम के भाई रमजान ने थाने में केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि असलम की पत्नी तस्लीम के साथ पिछले कुछ दिनों से गुलफाम रह रहा था। दोनो गुलफाम के घर ही लिव इन में रह रहे थें। गुलफाम को नहीं पता था कि तस्लीम शादीशुदा है।

शादी नहीं तो लिव-इन का डॉक्यूमेंट बनवा लो...

तस्लीम तीन चार दिन पहले अपने घर चली गई। उसके बाद गुलफाम को तस्लीम के भाई का फोन आया। उसने कहा कि तस्लीम... गुलफाम से शादी करना चाहती है। अगर शादी करनी है तो भी ठीक है और साथ में रहना है तो लिव इन का डॉक्यूमेंट भी बनवा सकते हैं। तुम तस्लीम के घर आ जाओ।

जब गुलफाम पर बरपाया गया कहर

इस पर गुलफाम अकेला तस्लीम के घर की ओर आ रहा था। घर से कुछ दूरी पर एक पब्लिक पार्क के नजदीक असलम ने गुलफाम को रोक लिया। उसे पीटा। उसके बाद तस्लीम के भाई भी डंडे ले आए। सभी ने मिलकर गुलफाम को कई घंटों तक पीटा। बाद में उसे मरा छोडकर वहां से फरार हो गए। अब गुलफाम अस्पताल में भर्ती है। वह पर्चा बयान देने के हालात में भी नहीं है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Weather Update: घने कोहरे और शीतलहर से जूझती पिंक सिटी जयपुर, क्या है IMD का अलर्ट?
Cold Wave in Jaipur: राजस्थान में सर्दी का सितम, घने कोहरे में गायब हुआ जयपुर!