पति और प्रेमी दोनों से एक साथ अय्याशी करती पत्नी, फिर जो हुआ वह कईयों के लिए सबक

राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक शादीशुदा महिला अपने पति और प्रेमी के साथ इश्क फरमा रही थी। लेकिन एक दिन वह हुआ जिसका उसे अंदाजा नहीं था।

जयपुर. जोधपुर में रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने अपने पति और प्रेमी, दोनो को एकसाथ धोखा दिया। दोनो के साथ समय बिताती रही और दोनो को ही एक दूसरे के बारे में पता नहीं चला। लेकिन जब पति को पत्नी के आशिक के बारे में पता चला तो उसने आशिक को ऐसा सबक सिखाया कि अब वह अस्पताल में भर्ती है। मामला जोधपुर जिले के उदय मंदिर थाने में दर्ज कराया गया है।

गुलफाम के घर ही लिव इन में रहने लगे थे

Latest Videos

पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गुलफाम के साथ रह रही उसकी प्रेमिका के पति असलम, उसके भाई वाजिब, वसीम और अरबाज ने गुलफाम को बुरी तरह से पीटा। गुलफाम के भाई रमजान ने थाने में केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि असलम की पत्नी तस्लीम के साथ पिछले कुछ दिनों से गुलफाम रह रहा था। दोनो गुलफाम के घर ही लिव इन में रह रहे थें। गुलफाम को नहीं पता था कि तस्लीम शादीशुदा है।

शादी नहीं तो लिव-इन का डॉक्यूमेंट बनवा लो...

तस्लीम तीन चार दिन पहले अपने घर चली गई। उसके बाद गुलफाम को तस्लीम के भाई का फोन आया। उसने कहा कि तस्लीम... गुलफाम से शादी करना चाहती है। अगर शादी करनी है तो भी ठीक है और साथ में रहना है तो लिव इन का डॉक्यूमेंट भी बनवा सकते हैं। तुम तस्लीम के घर आ जाओ।

जब गुलफाम पर बरपाया गया कहर

इस पर गुलफाम अकेला तस्लीम के घर की ओर आ रहा था। घर से कुछ दूरी पर एक पब्लिक पार्क के नजदीक असलम ने गुलफाम को रोक लिया। उसे पीटा। उसके बाद तस्लीम के भाई भी डंडे ले आए। सभी ने मिलकर गुलफाम को कई घंटों तक पीटा। बाद में उसे मरा छोडकर वहां से फरार हो गए। अब गुलफाम अस्पताल में भर्ती है। वह पर्चा बयान देने के हालात में भी नहीं है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts