दिनदहाड़े गैंगवार से दहल गया राजस्थान, दूसरे गुट के मुखिया को बीच रास्ते भून दिया, गंभीर हालत में हुआ भर्ती

Published : Feb 01, 2023, 05:59 PM IST
गैंगवार

सार

राजस्थान के जोधपुर जिले में दिनदहाड़े गैंगवार की घटना सामने आई है। यहां पर एक गैंग ने फायरिंग करते हुए दूसरे गैंग के मुखिया को गोली मार दी। इसके बाद खून से सनी हालत में बॉडी को बीच सड़क पर छोड़ कर हो गए फरार। मंदिर के बाहर कुछ देर पहले हुई फायरिंग।

जोधपुर (jodhpur). राजस्थान में गैंगवार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गैंगवार की घटनाओं के चलते पुलिस की साख पर बट्टा लग रहा है। अभी कुछ देर पहले ही जोधपुर में भी गैंगवार हुई है और इस गैंगवार में एक बड़ी गैंग के बदमाशों ने दूसरी गैंग के मुखिया को गोली मार दी है। उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गोलियां लगी है। उसे गंभीर हालत में मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है। ट्रॉमा वार्ड के बाहर बड़ी संख्या में उसके समर्थक जुट गए हैं। पूरे घटनाक्रम की जांच जोधपुर जिले के शास्त्री नगर थाना पुलिस कर रही है ।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी, सोशल मीडिया में गैंग ने ली जिम्मेदारी

अब पुलिस कुछ जगहों से सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है और उसके बाद आरोपियों की तलाश कर रही है। इस फायरिंग के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर फायरिंग करने वाली गैंग के बदमाशों ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है और उनका कहना है कि यह पिछले दिनों की गई फायरिंग का बदला है।

जिले में एक्टिव है दो गैंग

पुलिस ने बताया कि जोधपुर में राकेश मांजू और विक्रम नादिया नाम के दो बड़े हिस्ट्रीशीटर में काफी समय से दुश्मनी चल रही है। आए दिन दोनों गैंग के बदमाश एक दूसरे पर हमला करते रहते हैं और गंभीर मारपीट को अंजाम देते हैं। करीब 2 साल पहले राकेश मंजू ने अपनी गैंग के बदमाशों के साथ मिलकर विक्रम नादिया पर हमला कर दिया था। जिस समय विक्रम पर हमला किया था उस समय विक्रम अपनी कार में अकेला था। उसे घेर कर गोलियां मार दी गई थी, विक्रम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी जान तो बच गई थी लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बताया जा रहा है कि यह हमला उस हमले का बदला लेने के लिए किया गया है।

दूसरे गैंग के लीडर का किया काम तमाम

जिस हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी गई है उसका नाम राकेश मांजू है। राकेश मंजू पर जोधपुर में कई मुकदमे चल रहे हैं। आज दोपहर में की गई फायरिंग की जिम्मेदारी विक्रम नादिया के साथी बजरंग ने ली है। उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है और लिखा है कि यह विक्रम नादिया पर गोली मारने का बदला है। इस गैंगवार के बाद अब पुलिस को यह टेंशन हो रही है कि राकेश मांजू गैंग के बदमाश इस वारदात का बदला लेने के लिए कोई कोई बड़ा हमला कर सकते हैं । राकेश मांजू और उसकी गैंग 007 नाम से कुख्यात है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में फिर गैंगवार: गैंगस्टर को घेरकर गोलियों से भून दिया, अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट