
जोधपुर (jodhpur news). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर से खबर है। जोधपुर की पुलिस ने आज दोपहर में बड़ी घटिया हरकत की है। पुरुष पुलिसकर्मियों ने धरने प्रदर्शन कर रही औरतों पर लाठियां बरसा दी, किसी का सिर फूट गया, किसी के हाथ पैरों में चोट लगी है। इसके अलावा महिलाओं को धक्का दिया और सड़क पर पटक दिया। यह सारा घटनाक्रम पानी मांगने पर हुआ है इस घटनाक्रम के बाद अब लोगों में जोधपुर पुलिस के खिलाफ गुस्सा है।
जोधपुर शहर में हुई पानी की किल्लत
दरअसल जोधपुर के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से पानी नहीं आ रहा है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि पंजाब से आने वाली नहर के कारण राजस्थान के जिन जिलों में पानी आता है उस नहर का पानी फिलहाल रोक दिया गया है और इस नहर बंदी के कारण जोधपुर और आसपास के कुछ जिलों में पानी को लेकर परेशानी खड़ी हो गई है।
जोधपुर में पानी के लिए महिलाओं ने हाइवे किया जाम
सबसे बड़ी बात यह है कि जोधपुर प्रशासन की ओर से पानी की किल्लत का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है। यही कारण रहा कि आज जोधपुर शहर के नजदीक खोखरिया इलाके की रहने वाली करीब 50 से ज्यादा महिलाओं ने जयपुर जोधपुर हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की। उन्होंने हाईवे पर पत्थर डाल दिए और करीब 1 से डेढ़ घंटा हंगामा किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाइश करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं हटी। जिला प्रशासन के या जलदाय विभाग के लोग मौके पर नहीं आए।
महिलाओं के विरोध को देख जोधपुर पुलिस का गुस्सा हुआ आउट ऑफ कंट्रोल
महिलाओं ने पुलिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस वालों का गुस्सा कंट्रोल के बाहर हो गया। पुलिसकर्मियों ने औरतों पर लाठियां मारना शुरू कर दिया। उन्हें खदेड़ दिया और मौके से भगा दिया। कुछ महिलाओं ने ज्यादा विरोध किया तो उन्हें धक्के मारकर सड़कों पर गिरा दिया। दरअसल नहर बंदी के कारण यह सारी परेशानी हो रही है। पंजाब से 30 मई को पानी छोड़ा जाएगा जो लगभग 7 जून तक जोधपुर और आसपास के जिलों में पहुंचेगा। तब तक पानी की परेशानी गंभीर होती जा रही है।
प्रदेश सरकार ने नहीं किए इंतजाम
पीड़ित महिलाओं ने कहा कि 3 से 4 दिन में 1 बार पानी की सप्लाई की जा रही है जो नाकाफी है। कई गलियों में तो पानी फिर भी नहीं आ रहा है। वहां 5 से 6 दिन में 1 बार पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं, इन टैंकरों में जो पानी भेजा जा रहा है वह बेहद कम है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल यही समस्या होती है। हर साल हम लोग परेशान होते हैं लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं देती।
उल्लेखनीय है की जोधपुर जिला पंजाब से आने वाले पानी पर ही निर्भर करता है और हर साल कुछ दिनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।