करौली (Karauli news). राजस्थान के करौली जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। हादसा इतना खतरनाक है कि भले ही हम इसे एक बार पढ़ने के बाद भूल जाए लेकिन इस हादसे में जिस माता-पिता ने अपनी 5 महीने की मासूम बच्ची को खोया है वह यह हादसा कभी नहीं भुला पाएंगे क्योंकि उनकी 5 महीने की मासूम उनके सामने ही जिंदा जली। हालांकि गनीमत की बात यह रही कि उनकी एक बड़ी बेटी इस हादसे का शिकार होने के बावजूद भी जिंदा बच गई।
खेत में बनी झोपड़ी में सुलाया मासूम को
हादसा करौली के हिंडौन इलाके में हुआ। दरअसल यहां का रहने वाला कुशल जाटव और उसकी पत्नी सीमा अपने खेत में फसल की कटाई कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने अपनी 5 महीने की बेटी राजवी को झोपड़ी में चारपाई पर सुला रखा था। दोनों पति पत्नी झोपड़ी से कुछ मीटर की दूरी पर ही थे। वहीं मासूम की बड़ी बहन ऋषिका भी खेल रही थी।
बड़ी बहन ने बचाना चाहा पर किस्मत को कुछ और ही था मंजूर
अचानक की झोपड़ी में आग लगना शुरू हुई। ऐसे में ऋषिका ने राजवी को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वह भी झुलस गई। झोपड़ी के सबसे नजदीक दोनों बच्चियों के दादा भंवर सिंह थे। जिन्होंने बताया कि आग लगते ही ऋषिका चिल्लाने लगी। आग लगती देख माता-पिता भी वहां दौड़ कर आए। इसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था। लेकिन राजवी की इससे पहले ही मौत हो गई। उसके शरीर से राख इस तरह से गिरने लगी जैसे मानो कोई चिता से गिर रही हो।
इस हादसे के बाद अब दोनों माता-पिता बुरी तरह से सदमे में है। वहीं अपनी छोटी बहन को बचाने वाली ऋषिका का हाथ भी काफी जला है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि झोपड़ी में आग लगने का कारण क्या रहा।
इसे भी पढ़े- कानपुर अग्निकांड: अफसरों के सामने जिंदा जली मां-बेटी, हंगामे के बीच लेखपाल पर भी हुआ हमला, परिजनों ने शुरू किया धरना
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।