चाचा की शादी वाले दिन 3 भतीजों की मौत, बारात से पहले दूल्हे के घर से निकलीं अर्थियां तो पूरा गांव रो पड़ा

Published : Mar 30, 2023, 12:22 PM ISTUpdated : Mar 30, 2023, 12:41 PM IST
 jaipur  news 3 nephews died on the day of uncle wedding in bike accident

सार

जयपुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक हादसे ने शादी वाले घर मातम बिखेर दिया। चाचा की शादी के दिन पहले तीन जवान भतीजों की एक्सीडेंट में मौत हो गई। चाचा दूल्हा बना, लेकिन दूल्हा बनने से पहले अपने भतीजों के अंतिम संस्कार में गया।

जयपुर. आज शादी होनी है राजस्थान में हजारों....। आज रामनवमी है और रामनवमी पर अबूझ सावा माना जाता है। जयपुर में भी आज शादी होनी है योगेश नाम के एक युवक की । योगेश आज दूल्हा बना लेकिन दूल्हा बनने से पहले अपने तीन भतीजों की अर्थी में शामिल हुआ। कजिन भतीजे अपने चाचा की शादी में शामिल होने के लिए नए कपड़े लेने गए थे। वापस लौट रहे थे, लेकिन मौत ने रास्ता रोक लिया। नए कपड़े खून से सन गए और चिथड़ों में बंट गई लाशें ही घर पहुंचाई जा सकीं। यह पूरा घटनाक्रम कोटपूतली इलाके से करीब बीस किलोमीटर दूर स्थित बहरोड़ क्षेत्र का है। आज शादी है और रात को बारात रवाना होनी है।

शादी के लिए खरीदकर लाए थे नए कपड़े, लेकिन वो खून से सन गए

दरअसल कोटपूतली इलाके में रहने वाले योगेश की शादी है। योगेश के तीन भतीजे विक्रम, अभिषेक और देशराज एक ही बाइक पर सवार होकर करीब बीस किलोमीटर दूर बहरोड़ गए थे बुधवार दोपहर। कपड़े लेकर वापस आ रहे थे। इसी दौरान पनियाला थाना इलाके से होकर गुजर रहे थे। जयपुर दिल्ली हाइवे पर स्थित मालपुरा गांव के पास बाइक रोकी और सड़क किनारे खड़े होकर एक दूसरे के कपड़े देखने लगे। इसी दौरान एक ट्रक तेजी से वहां आया और तीनों को रौंद गया।

रात को तीनों दोस्तों का एक चिता पर होगा अंतिम संस्कार

चालक को लगा कि तीनों कुचले गए तो वह ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया। ट्रक जब्त कर लिया गया। तीनों की पहचान कर घर फोन किया गया तो घर वालों की हालत खराब हो गई। तीनों की लाशों को मुर्दाघर में रखवाया गया। देर रात करीब नौ बजे तीनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया । सैंकड़ों लोग मौजूद रहे और सभी की आखें नम होती चली गईं। आज शादी है लेकिन अब वधु पक्ष को सूचना भेजी गई है कि सिर्फ पांच बाराती आएंगे और बिना गाजे बाजे दुल्हन विदा करा ले जाएंगे.....। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें-'बेटी उतार दो जेवर और लाल जोड़ा, नहीं आएगी तेरी बारात' सड़क हादसे में हुई दूल्हे और पिता समेत 5 की मौत

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद
जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल