जयपुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक हादसे ने शादी वाले घर मातम बिखेर दिया। चाचा की शादी के दिन पहले तीन जवान भतीजों की एक्सीडेंट में मौत हो गई। चाचा दूल्हा बना, लेकिन दूल्हा बनने से पहले अपने भतीजों के अंतिम संस्कार में गया।
जयपुर. आज शादी होनी है राजस्थान में हजारों....। आज रामनवमी है और रामनवमी पर अबूझ सावा माना जाता है। जयपुर में भी आज शादी होनी है योगेश नाम के एक युवक की । योगेश आज दूल्हा बना लेकिन दूल्हा बनने से पहले अपने तीन भतीजों की अर्थी में शामिल हुआ। कजिन भतीजे अपने चाचा की शादी में शामिल होने के लिए नए कपड़े लेने गए थे। वापस लौट रहे थे, लेकिन मौत ने रास्ता रोक लिया। नए कपड़े खून से सन गए और चिथड़ों में बंट गई लाशें ही घर पहुंचाई जा सकीं। यह पूरा घटनाक्रम कोटपूतली इलाके से करीब बीस किलोमीटर दूर स्थित बहरोड़ क्षेत्र का है। आज शादी है और रात को बारात रवाना होनी है।
शादी के लिए खरीदकर लाए थे नए कपड़े, लेकिन वो खून से सन गए
दरअसल कोटपूतली इलाके में रहने वाले योगेश की शादी है। योगेश के तीन भतीजे विक्रम, अभिषेक और देशराज एक ही बाइक पर सवार होकर करीब बीस किलोमीटर दूर बहरोड़ गए थे बुधवार दोपहर। कपड़े लेकर वापस आ रहे थे। इसी दौरान पनियाला थाना इलाके से होकर गुजर रहे थे। जयपुर दिल्ली हाइवे पर स्थित मालपुरा गांव के पास बाइक रोकी और सड़क किनारे खड़े होकर एक दूसरे के कपड़े देखने लगे। इसी दौरान एक ट्रक तेजी से वहां आया और तीनों को रौंद गया।
रात को तीनों दोस्तों का एक चिता पर होगा अंतिम संस्कार
चालक को लगा कि तीनों कुचले गए तो वह ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया। ट्रक जब्त कर लिया गया। तीनों की पहचान कर घर फोन किया गया तो घर वालों की हालत खराब हो गई। तीनों की लाशों को मुर्दाघर में रखवाया गया। देर रात करीब नौ बजे तीनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया । सैंकड़ों लोग मौजूद रहे और सभी की आखें नम होती चली गईं। आज शादी है लेकिन अब वधु पक्ष को सूचना भेजी गई है कि सिर्फ पांच बाराती आएंगे और बिना गाजे बाजे दुल्हन विदा करा ले जाएंगे.....। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।