स्कूल में पढ़ रहे थे छोटे बच्चे, अचानक क्लास में आ गया 7 फीट लंबा कोबरा...यूं फन फैलाकर सामने बैठ गया

Published : Mar 30, 2023, 11:56 AM ISTUpdated : Mar 30, 2023, 12:26 PM IST
alwar news

सार

अचानक सांप आ जाए तो हर किसी का कलेजा कांप जाता है। अगर ऐसा बच्चों के सामने हो तो क्या होगा। राजस्थान के अलवर में ऐसा ही हुआ, जब स्कूल में छोटे बच्चों की क्लास में अचानक 7 फीट लंबा खतरनाक कोबरा आ गया। बच्चों के सामने वह फन फैलाकर बैठा रहा।

अजमेर. खबर राजस्थान के अजमेर जिले से है। अजमेर जिले में स्थित पुष्कर इलाके का यह पूरा घटनाक्रम है। पुष्कर में एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों ने जब सांप देखा तो उनकी हालत खराब हो गई। टीचर्स को इसकी सूचना दी गई। टीचर तत्काल दौड़े और सांप को घेरा तो पता चला कि यह कोबरा सांप है। अपनी तरफ भीड़ आता देख सांप ने भी फन फैला लिया और हमला करने की मुद्रा में आ गया। बच्चों को वहां से जैसे तैसे निकाला गया और उसके बाद सांप को पकडने के लिए इंतजाम किए गए।

बेहद खतरनाक था ये 7 फीट लंबा कोबरा

मामला पुष्कर में स्थित स्वामी रणछोड़दास सरकारी विद्यालय का है। स्कूल के प्राचार्य कमलेश कुमार वशिष्ट ने इसकी जानकारी पुलिस मित्रों को दी, उसके बाद सांप को काबू किया गया। स्कूल पहुंचे पुलिस मित्र अमित कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर सांप को काबू किया। गहरे भूरे रंग का यह कोबरा सांप करीब छह से सात फीट लंबा था और बेहद खतरनाक था। सांप की स्थित देखकर लग रहा था कि यह पूरी तरह से व्यस्क है और जरा सी प्रतिक्रिया पर हमला कर सकता है। ऐसा ही हुआ भी...। उसे काबू करने के लिए उसे स्नेक कैचर इक्यूपमेंट से पकडने की कोशिश की गई तो उसने स्नेक कैचर्स पर हमला भी किया। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद उसे काबू कर लिया गया। मामले की जानकारी अजमेर जिला शिक्षा अधिकारी भी भेजी गई।

आखिर क्यों रहवासी इलाकों में घुस आते हैं सांप

अमित कुमार ने बताया कि सांप किसी छोटे जानवर का पीछा करता हुआ संभवतः यहां तक आ गया और फिर उसे जंगल की ओर जाने का रास्ता नहीं मिला। इस कारण वह भटक गया। नहीं तो अक्सर ऐसा देखा गया है कि सांप आबादी इलाके और खास तौर से इंसानों से दूरी बनाकर रखते हैं। लेकिन कभी कभार खाने पीने की तलाश में वे आबादी में घुस जाते हैं। उल्लेखनीय है कि जयपुर में भी करीब चार साल पहले बेहद खतरनाम घटनाक्रम हुआ था। करधनी इलाके से होकर गुजर रहे स्कूटर चालक के हाथ पर अचानक सांप ने कांट लिया। पता चला कि सांप स्कूटर की हैडलाइट में छुपा हुआ था। स्कूटर चालक को इसका अंदाजा नहीं था। जैसे ही वह दो से तीन किलोमीटद दूरी तक गया सांप बाहर आ गया और उसके हाथ पर काट लिया।

 

यह भी पढ़ें-चौखट में फन फैलाए घंटो बैठा रहा कोबरा, जान बचाने के लिए परिवार डरे सहमे कमरे के अंदर छज्जे पर बैठा, देखिए VIDEO

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद
जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल