यह लड़की खाटूश्याम बाबा की अनोखी भक्त, अद्भुत है भक्ति की कहानी

इंदौर की पूजा हुलाले हर महीने खाटूश्याम बाबा के दरबार में 51 निशान चढ़ाती हैं। 17 किलोमीटर का सफर 8-9 घंटे में तय करती हैं। जानिए इस अद्भुत भक्ति की पूरी कहानी।

रींगस (राजस्थान). कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी के मौके पर आज खाटूश्याम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। लाखों लोग आज मंदिर में दर्शन करने के लिए आएंगे। इस बीच इंदौर की रहने वाली पूजा हुलाले की चर्चा है। पूजा हर महीने खाटू आती है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि यह एक साथ बाबा के 51 निशान उठाती है।

 

Latest Videos

हर एकादशी पर खाटू श्याम बाबा पर चढ़ाती है निशान

पूजा रींगस से खाटू तक का अपना 17 किलोमीटर का सफर 8 से 9 घंटे में तय कर लेती है। हर एकादशी को यह बाबा के दर पर निशान चढ़ाती है। पूजा बताती है कि साल 2018 में वह पहली बार बाबा के दर्शन करने के लिए अपने दोस्तों के साथ आई। पहली बार तो दर्शन करके चली गई। अगली बार दोस्तों के साथ निशान लेकर रींगस से पैदल खाटू पहुंची। इसके बाद पूजा का खाटू वाले का यह सिलसिला रुका ही नहीं।

दोस्त कहते तुम कलयुग में मीरा नहीं बनो

करीब 5-6 महीने तक पूजा ने केवल एक निशान उठाया। लेकिन इसके बाद वह और ज्यादा निशान उठाने की जिद्द करने लगी। इसलिए उनके दोस्तों ने भी उन्हें कहा कि क्यों कलयुग में मीरा बनने का काम कर रही हो। दोस्तों ने भी उसके साथ आना छोड़ दिया। फिर पूजा ने अकेले ही आना शुरू किया। और फिर 5 से 11,11 से 21 और 21 से 51 निशान एक साथ लाने लगी। पूजा पूरे रास्ते में उसे कहीं भी थकान महसूस नहीं होती।

जानिए कौन हैं खाटू श्याम बाबा

बता दें कि महाभारत में भीम के पुत्र घटोत्कच थे और घटोत्कच के बेटे हुए बर्बरिक जिनको आज पूरी दुनिया खाटू श्याम बाबा के नाम से जानती है। जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण की भक्ति के लिए अपना धड़ तन से अलग कर दिया था। आज उनके कटे हुए सिर की पूजा होती है। राजस्थान के रींगस में उनका मंदिर है, उनको कृष्ण भगवान का कलयुगी अवतार माना जाता है। आज मंगलवार यानि देवउठनी एकादशी पर बड़ी धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया जाता है। पूरे भारत देश से इस मौके पर भक्त उनके दर्शन करने आज पहुंचते हैं।

 

यह भी पढ़ें-लाखों लोगों के लिए जानना जरूरी: खाटूश्याम मंदिर दीपावली कब खुलेगा और कब होगा बंद

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...