
ब्यावर. राजस्थान के ब्यावर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 35 साल की महिला पर बदमाशों ने एसिड फेंक दिया। बदमाश नकाबपोश होकर आए थे। जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए। जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
किशनगंज इलाके की घटना
पूरी घटना ब्यावर के किशनगंज इलाके के मिशन ग्राउंड के पास की है। यहां की ही रहने वाली एक महिला अपने घर की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह भगत चौराहे से आगे की तरफ निकली तो बाइक पर आए दो बदमाशों ने उस पर एसिड फेंका और वहां से फरार हो गए।
जोर जोर से चिल्लाई महिला
एसिड चेहरे से लगने के बाद जब जलन शुरू हुई तो महिला ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसकी आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ो लोग वहां पहुंच गए और उसे तुरंत अस्पताल लेकर आए। महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है और उसके स्वास्थ्य में भी सुधार है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस अब इस पूरे मामले में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार बदमाश कौन थे और उन्होंने किस लिए महिला पर एसिड फेंका। प्रथम दृष्ट्या पुलिस का मानना है कि मामला आपसी विवाद का भी हो सकता है
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।