
किशनगढ़ शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने अपनी प्रेमिका और अन्य साथियों के साथ मिलकर पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
ASP दीपक कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि किशनगढ़ शहर थाना पुलिस को संजू देवी नामक महिला की हत्या के मामले की सूचना मिली थी। जांच में सामने आया कि मृतका के पति रोहित सैनी और उसकी प्रेमिका रितु सैनी ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के दौरान उनके कुछ साथी भी शामिल थे। पुलिस ने जब गहराई से छानबीन की तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला।
जानकारी के अनुसार, रोहित सैनी का शिवाजी नगर निवासी रितु सैनी से प्रेम संबंध था। पत्नी संजू देवी को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और इसी बात को लेकर परिवार में अक्सर झगड़े होते थे। कई बार विवाद इतना बढ़ गया कि रिश्तों में कड़वाहट साफ दिखाई देने लगी। पुलिस का कहना है कि पति और प्रेमिका ने मिलकर पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसी के तहत उसकी हत्या कर दी गई।
इस घटना ने किशनगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैला दी है। लोगों का कहना है कि अवैध संबंधों के कारण एक महिला की जान चली गई और पूरा परिवार बिखर गया। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।