कोटा में मौत को छूकर 5 मिनट में जिंदा लौट आया यह शख्स, सुनाई खौफनाक दास्तान

राजस्थान के कोटा में 65 साल के बालचंद धाकड़ ने हाई टेंशन लाइन के करंट से बचकर चमत्कार किया। पोल पर बिजली ठीक करते समय उन्हें करंट लगा, लेकिन 5 मिनट बाद पावर सप्लाई बंद होने से उनकी जान बच गई। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं।

कोटा, राजस्थान के कोटा जिले में 65 साल के एक शख्स ने मौत को मात दे दी। हाई टेंशन लाइन पर बिजली सही करने चढ़ा युवक करंट की चपेट में आ गया। 5 मिनट तक वह जिंदगी के लिए जूझता रहा। उसके बाद चमत्कारिक रूप से उसकी जान बच गई। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है। इस घटना से हर कोई हैरान है कि आखिर बिजली के इतनी तेज झटके के बाद भी कैसे किसी की जान बची रह सकती है।

भाई की तीये की बैठक थी, बिजली सही करने पोल पर चढ़ा था

Latest Videos

दरअसल, कोटा के रामगंज मंडी क्षेत्र में कृषि उपज मंडी में व्यापारियों ने तीन युवकों को बिजली सही करने के लिए ठेके पर रखे हुए हैं । जिनको मंडी व्यापारी खुद पगार देते हैं । इन्हीं में 65 वर्ष के बालचंद धाकड़ शामिल है। आज दोपहर में मंडी में बिजली चली गई थी । पोल के नजदीक शॉर्ट सर्किट होने के कारण ऐसा हुआ था । ऐसे में व्यापारियों ने बालचंद धाकड़ को फोन करके बुलाया।

पोल पर चढ़े , अचानक करंट फैला, गनीमत रही 5 मिनट में बंद कर दी गई सप्लाई

स्थानीय व्यापारियों का कहना था दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास बालचंद धाकड़ जब पोल पर चढ़कर बिजली सही कर रहे थे, अचानक जोर का झटका लगा। जिससे बालचंद वही लटक गए और नीचे गिरने ही वाले थे । वहां पर उनकी मदद करने पहुंचे अन्य व्यापारियों ने तुरंत बिजली विभाग के जेईएन को फोन किया और पावर सप्लाई तुरंत बंद करवाई। उसके बाद दो युवक पोल पर चढ़े और बेहोश हो चुके बालचंद को नीचे उतारा । उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वो होश में आ गए ।

बालचंद ने बताया 5 मिनट में क्या हुआ....

बालचंद को रामगंज मंडी में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।‌ वहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी । बालचंद होश में आ गए और बताया 5 मिनट तक पूरा शरीर अंदर तक धूज गया था, लग रहा था अब जान नहीं बचेगी । अगर पावर कट नहीं होता तो मौत निश्चित थी। उधर डॉक्टर गोविंद का कहना है करंट से शरीर के अंदरूनी अंग कुछ खराब हुए हैं , फिलहाल टेस्ट कराए जा रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा । उधर बालचंद के बेटे ने बताया कि तीन दिन पहले चाचा दुर्गा लाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी । पिता और परिवार के सभी सदस्य आज तीए की बैठक में थे। लेकिन बीच में ही वह बिजली सही करने गए और अब अस्पताल में भर्ती है।

यह भी पढ़ें-डूंगरपुर में लुटने वाली थी पूरी ट्रेन, पायलट ने फिल्मी हीरो की तरह दिखाया एक्शन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान