सार

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में लुटेरों ने ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। जीआरपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है । पूरी की पूरी ट्रेन को लूटने के लिए लुटेरों ने ट्रेन की पटरियों पर सरिया रख दिए,  ताकि ट्रेन डीरेल हो जाए।  अंधेरे में हुई इस वारदात को अचानक लोको पायलट ने देखा और तेजी से ट्रेन के ब्रेक लगाए । उसके बाद वहां से सरिये हटाए और पुलिस को सूचना दी । करीब एक घंटे देरी से ट्रेन रवाना हुई और अब पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।  यह घटना डूंगरपुर के कोटाना रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर हुई है । यह अपने तरीके का पहला मामला है ।

ट्रेन को बेपटरी करना चाहते थे लुटेरे

मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस और सदर थाना पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद से जयपुर के लिए ट्रेन रवाना हुई थी,  जो डूंगरपुर होते हुए कल देर रात गुजर रही थी।  कोटाना स्टेशन के नजदीक लोको पायलट को अचानक ट्रेन पर लोहे के मोटे सरिये दिखाई दिए, जो करीब 12 एम एम मोटे थे । उसने ट्रेन की स्पीड धीमी की और उसके बाद तुरंत ब्रेक लगाए।  करीब 8 से 10 की संख्या में यह सरिया थे और इनका उद्देश्य ट्रेन को बेपटरी करना था ।

अंधेरे में लूटपाट करना चाहते थे लुटेरे सुनसान जगह पर छुपे थे

जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि डूंगरपुर स्टेशन से रवाना होने के तुरंत बाद ट्रेन करीब 4 किलोमीटर दूरी पर पहुंची ही थी इसी दौरान लोको पायलट ने तेजी से ब्रेक लगाए।  पटरिया पर रखे सरियों को हटाने के लिए लोको पायलट और ट्रेन का स्टाफ नीचे उतरा और बाद में जीआरपी को इसकी सूचना दी।  जीआरपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सुनसान इलाके में इस तरह की वारदात करने वालों को तलाशने लगी।  हालांकि मौके पर कोई नहीं मिला । जीआरपी पुलिस ने बताया कि ट्रेन की गति अगर तेज होती और सरिये नहीं दिखते तो ट्रेन में बेपटरी हो सकती थी और उसके बाद लुटेरे सवारी से लूटपाट कर सकते थे । लेकिन लोको पायलट के साहस से यह मुमकिन नहीं हो सका ।

ट्रेन जयपुर पहुंची तब कहीं जाकर ली राहत की सांस

इस घटना के बाद ट्रेन में सुरक्षा बढ़ा दी गई। आरपीएफ के कई अन्य पुलिसकर्मी और तैनात कर दिए गए । कुछ लोको पायलट के केबिन में ही बैठे थे । ट्रेन आज सवेरे जयपुर पहुंची तब जाकर सभी लोगों ने राहत की सांस ली । लोको पायलट की सतर्कता से बड़ी घटना होने से बच गई । जीआरपी और सदर थाना पुलिस ने इस घटना के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-दौसा में क्रूरता: मां ने 6 साल के बेटे को ट्रेन के सामने फेंका, डरवाना था दृश्य