कोटा पर मंडराया मौत का साया, 11 दिन में 6 मौतों से दहला राजस्थान, जानिए वजह

Published : Jan 18, 2025, 03:03 PM IST
kota suicide case

सार

कोटा में लगातार बढ़ रही छात्र आत्महत्याओं की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है। ग्यारह दिनों में यह छठा मामला है। जानिए क्या है इसके पीछे की वजह।

कोटा। राजस्थान का कोटा फिर चर्चा में आ गया है। कोचिंग सिटी के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि औसतन हर दूसरे दिन शिक्षा से ताल्लुक रखने वाला कोई ना कोई व्यक्ति सुसाइड कर रहा है। ग्यारह दिन में ऐसा छटवां मामला सामने आया है। कोटा में आज सवेरे फिर से एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है। उसका नाम मनन जैन है। मामले की जांच जवाहर नगर थाना पुलिस कर रही है।

पुलिस ने बताया कि मनन जैन बीस वर्ष का था। वह अपनी मौसी के लड़के साथ कोटा में रहकर इंजीनियर बनने के लिए पढ़ाई कर रहा था। वह अपनी नानी के घर में रह रहा था और मौसी का बेटा भी उसके साथ ही था। दोनो एक कोचिंग में पढ़ रहे थे। देर रात दोनो एक कमरे में सोए थे। आज सवेरे जब मौसी का बेटा जागा तो मनन वहां नहीं था। उठकर देखा तो खिड़की के कुंदे से मनन का शव लटक रहा था।

ये भी पढ़ें-

1 आदमी ने 11 महिलाओं संग बंद कमरे में किया ये घिनौना काम, जानकर खौल उठेगा खून

कोटा में जनवरी के अंदर हुई इतनी सारी मौत

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। फिलहाल रुम को सील कर दिया गया है। मौत का कारण सामने नहीं आ सका है। कोटा में इस जनवरी जो हो रहा है वह आज तक नहीं हुआ है। सात जनवरी का हरियाणा के रहने वाले नीरज ने, आठ जनवरी को एमपी में रहने वाले अभिषेक ने सुसाइड कर लिया। नौ जनवरी को एक शिक्षक ने जान दे दी। उसके बाद 16 जनवरी को उडीसा के रहने वाले छात्र ने सुसाइड कर लिया।16 जनवरी की शाम ही कोटा में बच्चों के साथ रह रहे रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली मार ली। उनके बच्चे कोटा कोचिंग से पढ़ाई कर रहे थे। उसके बाद आज सवेरे मनन की लाश मिली। इस तरह बच्चों की कोटा में जान जा रही है वो सही में चिंता का विषय खड़ा करती है। ऐसे में उसमें कोई सख्त कदम जरूर उठाया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें-

अपनी ही बुआ संग इश्क लड़ा बैठी भतीजी, प्यार के लिए मांगा इंसाफ

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी