कोटा पर मंडराया मौत का साया, 11 दिन में 6 मौतों से दहला राजस्थान, जानिए वजह

कोटा में लगातार बढ़ रही छात्र आत्महत्याओं की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है। ग्यारह दिनों में यह छठा मामला है। जानिए क्या है इसके पीछे की वजह।

कोटा। राजस्थान का कोटा फिर चर्चा में आ गया है। कोचिंग सिटी के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि औसतन हर दूसरे दिन शिक्षा से ताल्लुक रखने वाला कोई ना कोई व्यक्ति सुसाइड कर रहा है। ग्यारह दिन में ऐसा छटवां मामला सामने आया है। कोटा में आज सवेरे फिर से एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है। उसका नाम मनन जैन है। मामले की जांच जवाहर नगर थाना पुलिस कर रही है।

पुलिस ने बताया कि मनन जैन बीस वर्ष का था। वह अपनी मौसी के लड़के साथ कोटा में रहकर इंजीनियर बनने के लिए पढ़ाई कर रहा था। वह अपनी नानी के घर में रह रहा था और मौसी का बेटा भी उसके साथ ही था। दोनो एक कोचिंग में पढ़ रहे थे। देर रात दोनो एक कमरे में सोए थे। आज सवेरे जब मौसी का बेटा जागा तो मनन वहां नहीं था। उठकर देखा तो खिड़की के कुंदे से मनन का शव लटक रहा था।

Latest Videos

ये भी पढ़ें-

1 आदमी ने 11 महिलाओं संग बंद कमरे में किया ये घिनौना काम, जानकर खौल उठेगा खून

कोटा में जनवरी के अंदर हुई इतनी सारी मौत

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। फिलहाल रुम को सील कर दिया गया है। मौत का कारण सामने नहीं आ सका है। कोटा में इस जनवरी जो हो रहा है वह आज तक नहीं हुआ है। सात जनवरी का हरियाणा के रहने वाले नीरज ने, आठ जनवरी को एमपी में रहने वाले अभिषेक ने सुसाइड कर लिया। नौ जनवरी को एक शिक्षक ने जान दे दी। उसके बाद 16 जनवरी को उडीसा के रहने वाले छात्र ने सुसाइड कर लिया।16 जनवरी की शाम ही कोटा में बच्चों के साथ रह रहे रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली मार ली। उनके बच्चे कोटा कोचिंग से पढ़ाई कर रहे थे। उसके बाद आज सवेरे मनन की लाश मिली। इस तरह बच्चों की कोटा में जान जा रही है वो सही में चिंता का विषय खड़ा करती है। ऐसे में उसमें कोई सख्त कदम जरूर उठाया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें-

अपनी ही बुआ संग इश्क लड़ा बैठी भतीजी, प्यार के लिए मांगा इंसाफ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बॉडी हगिंग ड्रेस और हाई बूट्स में Malaika Arora लगीं 'कैटवूमन', रोहित शर्मा का बर्थडे किया सेलिब्रेट
'वियतनाम बार-बार क्यों जाते हैं राहुल गांधी?', Tej Pratap Yadav पर Gourav Vallabh ने क्या कहा
Tej Pratap Yadav की कुर्ता फाड़ Holi-Watch Video #shorts
Iftar Party में शामिल हुए RSS नेता Indresh Kumar, Dr Umer Ahmed Ilyasi को खुलवाया रोजा | Delhi
“मैंने Assam में Jail की रोटी भी खाई...”, Amit Shah का दमदार संबोधन