सार
अजमेर। देशभर में हम कई समलैंगिक शादियों के मामले सुनते हैं। लेकिन राजस्थान के अजमेर जिले से आया एक अनोखा मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना है। यहां एक लड़की को अपनी ही बुआ से इश्क हो गया। जिसने अब जिला पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी बुआ से शादी करने की गुहार लगाई है। जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा को ज्ञापन देकर लड़की ने मांग की है कि वह अपनी दूर के रिश्ते में लगने वाली बुआ से शादी करना चाहती है। 22 साल की लड़की का नाम अनु है जो मूल रूप से रूपनगढ़ के ब्राह्मणों के मोहल्ले में रहने वाली है। उसी के गांव में शालू राव रहती है जिसे वह पिछले 10 साल से जानती है।
स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही दोनों को इश्क हो गया। इसके बाद जब शालू के घरवालों को इस बारे में पता चला तो वह नाराज हो गए। उन्होंने शालू की शादी कहीं और करने के लिए बात की। जबकि शालू खुद अनु के साथ रहना चाहती है। इस बात को लेकर अनु के घरवाले शालू के घर पर भी गए लेकिन दोनों के बीच वहां धक्का-मुक्की हो गई। और शालू के घरवालों ने अनु के घरवालों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद अनु पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और जिला एसपी वंदिता राणा से अपने प्यार को बचाने के लिए गुहार लगाई है। फिलहाल मामले में राणा ने शालू के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।
ये भी पढ़ें-
CM बेटे ने की PM मोदी की तारीफ, पिता बोले-हम कभी एक नहीं होंगे, कौन हैं ये नेता
धारा 377 को किया गया रद्द
वहीं आपको बता दें कि 2018 में देश में धारा 377 को रद्द कर दिया गया और समलैंगिक संबंधों को वैध कर दिया गया है। ऐसे कई सारे मामले अब तक सामने आ चुके हैं, ऐसे कपल्स को समाज के कुछ लोगों ने तो स्वीकार किया, लेकिन कुछ लोगों ने नकार दिया। आज भी वो अपने इंसाफ के लिए मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
गणतंत्र दिवस से पहले टेंशन वाली खबर: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर मिलाा ऐसा क्लू