राजस्थान में कांग्रेस विधायक ने विरोध में कराया मुंडन, तो दौड़े-दौड़े मिलने आए सीएम गहलोत

राजसथान में कोटा के विधायक और कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व मंत्री भरत सिंह ने अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने अपना मुंडन कराया और कटे बाल सीएम गहलोत को भेजने की तैयारी में थे। लेकिन इससे पहले गहलोत उनसे मिलने पहुंच गए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 14, 2023 6:43 AM IST

कोटा. कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री और कोटा जिले के सांगोद से विधायक भरत सिंह कुंदनपुरा अपना मुंडन कराने के बाद अपने कटे हुए बाल सीएम गहलोत को भेजने वाले थे। लेकिन इससे ही गहलोत कोटा में उनके घर उनसे मिलने जा पहुंचे । दोनो नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई और उसके बाद सीएम उनके घर से निकल गए। इससे पहले सीएम गहलोत से मिलने के लिए विधायक भरत सिंह कल रात कोटा के सर्किट हाउस पहुंचे थे।

मुंडन कराने के बाद बाल सीएम को भेज रहे थे विधायक

दरअसल विधायक भरत सिंह कांग्रेस सरकार खासतौर पर सीएम गहलोत से नाराज है। उनकी नीतियों से विधायक भरत सिंह को परेशानी है। यही कारण है कि वे समय समय पर अलग अलग तरीकों से विरोध करते रहते हैं। दो दिन पहले तो उन्होनें कमाल ही कर दिया। उन्होनें अपना मुंडन करा लिया और उसके बाद अपने बाल सीएम को भेजने की बात कही। इस बीच सीएम खुद कोटा के दौरे पर आ गए । कोटा में चबंल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन पार्क का उद्घाटन करने के बाद कल शाम सीएम ने पहले तो विधायक को मिलने के लिए सर्किट हाउस बुलाया और आज वे खुद उनके घर जा पहुंचे।

विधायक बोले-गहलोत अच्छे आदमी हैं, नर्म दिल के हैं

हांलाकि कल शाम जब भरत सिंह सर्किट हाउस से बाहर आए तो उन्होनें मीडिया को कहा कि गहलोत अच्छे आदमी हैं, वे नर्म दिल के हैं। लेकिन उनकी नीतियों को लेकर मेरा विरोध और मेरे विरोध का तरीका जारी रहेगा। जब तक सब कुछ सही नहीं जो जाएगा। सीएम गहलोत से विधायक भरत सिंह पहले ही कह चुके हैं कि उनको इस बार चुनाव नहीं लड़ना है। लेकिन वे जनता से जुड़े हुए मुद्दे उठाते रहेंगे।

Share this article
click me!