कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से हत्या का मामला सामने आया है। जहां घरजंवाई रहने वाले युवक की उसकी ही पत्नी और सास ने हत्या कर दी। उसे चाकू गोद कर घायल कर दिया। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाने की बजाय पेट पर पट्टी बांध दी। लेकिन जब हालत ज्यादा खराब हुई तो उसे अस्पताल लेकर गए जहां 7 दिन इलाज चलने के बाद युवक की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम शाहरुख है जो विज्ञान नगर इलाके का रहने वाला है और लोडिंग ऑटो चलने का काम करता है। 10 महीने पहले ही उसकी शादी नाजमीन नाम की लड़की से हुई थी। अब शाहरुख के परिजनों ने नाजमीन और उसके घरवालों के खिलाफ शिकायत दी है।
शाहरुख के भाई शानू ने बताया की शादी के बाद से ही शाहरूख अपने ससुराल में रह रहा था। जिसके दो महीने का एक बेटा भी है। पत्नी नाजमीन और सास नजमुन शाहरुख को घर पर भी नहीं आने देती। 8 नवंबर को जब शाहरुख घर पर आया तो उसका चेहरा लटका हुआ था। ऐसे में घर वालों ने उसे कारण पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद सास और पत्नी ने शाहरुख की चाकू मारकर हत्या कर दी। उसे अस्पताल ले जाने की बजाय पेट पर पट्टी बांध दी। लेकिन जब हालत ज्यादा गंभीर हुई तो उसे अस्पताल लेकर गए। इसके बाद उसका ऑपरेशन भी हुआ लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई।
फिलहाल मामले में पुलिस का कहना है कि पारिवारिक झगड़े में शाहरुख की हत्या हुई है। जिसका पिछले करीब एक सप्ताह से इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इस संबंध में जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में एक रात में 7 लोगों की मौत, पति-पत्नी भाई-भतीजा बच्चे तक सब मारे गए