होश उड़ा देगी कोटा की यह घटनाः लाइफ सपोर्ट सिस्टम ने छीन ली जिंदगी, घरवालों को लगा इलाज हो रहा वहां हो गई मौत

Published : Jul 13, 2023, 04:30 PM IST
navin medical college

सार

राजस्थान के कोटा शहर से सनसनीखेज घटना सामने आई है। ऑक्सीजन मास्क में से निकली आग से एक मरीज जलकर मर गया। सरकारी हॉस्पिटल में रूम के बाहर बैठे घर वाले सोच रहे थे इलाज हो रहा है अंदर जबकि आग झुलसकर चली गई जान। सदमे में आया परिवार।

कोटा (kota News). कभी सुना है कि ऑक्सीजन मास्क में से आग निकले और मरीज राख हो जाए। सुनने में असंभव जरुर लग रहा है लेकिन ऐसा हुआ है राजस्थान के कोटा शहर में स्थित सरकारी अस्पताल में। बाहर परिवार वाले सोच रहे थे बेटे का इलाज चल रहा है, अंदर वार्ड में बेटा जलने से मर चुका था। अब इस मामले में डॉक्टर्स और स्टाफ के खिलाफ लापरवाही के आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है। जिले की अनंतपुरा थाना पुलिस केस की जांच कर रही है। मामला कोटा जिले के नए मेडिकल अस्पताल का है।

कोटा में इलाज कराने सरकारी हॉस्पिटल में आया था युवक

पुलिस ने बताया कि कोटा में रहने वाला वैभव शर्मा पांच छह दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुआ था। किसी कारण से उसकी छोटी आंत फट गई थी और इसका उपचार कराने के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अतुल शर्मा की यूनिट में रखा गया था और डॉक्टर शर्मा ने ही आंत का ऑपरेशन किया था। वैभव तेजी से रिकवर कर रहा था और जल्द ही उसकी अस्पताल से डिस्जार्ट करने की भी तैयारी थी। लेकिन इस बीच कल रात उसकी मौत हो गई और वह भी अस्पताल के वार्ड में जलने के कारण। उसे रातों रात ही मुर्दाघर में शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन जब परिवार को पता चला तो हंगामा हो गया।

लाइफ बचाने वाले ऑक्सीजन मास्क ने ही ले ली युवक की जान

परिवार का कहना है कि बेटा सही हालात में था फिर भी उसे बेहद गंभीर बताकर अलग वार्ड में ले जाया गया। उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम में डाला गया। उसे ऑक्सीजन मास्क लगाया गया और उसके शॉक दिए गए। शॉक देने के दौरान एक चिंगारी मास्क पर लगी और ऑक्सीजन मास्क में आग लग गई। उसका पूरा चेहरा, बाल, गर्दन और छाती जल गया और मौके पर ही वैभव की जान चली गई। वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज की जान बचाते हुए यह हादसा हुआ है। मामले की जांच कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- 8 साल की बेटी को हॉस्पिटल ले जा रहे 2 भाइयों की मौत, भयानक एक्सीडेंट में बॉडी से निकल सड़क पर धड़कने लगा दिल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर