कुवैत से आया पति राजस्थान में गिरफ्तार, वजह बनी उसकी दूसरी पाकिस्तानी बीवी

Published : Aug 13, 2024, 04:45 PM ISTUpdated : Aug 13, 2024, 04:52 PM IST
kuwaitreturned  rahman arrested by hanumangarh police for pakistani wife

सार

राजस्थान के चुरू में एक व्यक्ति को उसकी पहली पत्नी की शिकायत पर कुवैत से आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मामला तब पेचीदा हो गया जब पता चला कि उसकी दूसरी पत्नी पाकिस्तान की रहने वाली है।

चुरू, राजस्थान के चुरू जिले में रह रही अपनी दूसरी पत्नी से मिलने कुवैत से आए रहमान को हनुमानगढ़ जिले की पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उसके खिलाफ उसकी पहली पत्नी ने जिले के भादरा थाने में 27 जुलाई को मुकदमा दर्ज करवाया था। अब वह पहली पत्नी और दूसरी पत्नी दोनों से ही नहीं मिल सका है। पुलिस ने आरोपी को सीधे जेल भेज दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से है ।

आरोपी की दूसरी पत्नी है पाकिस्तान की

दरअसल हनुमानगढ़ जिले के भादरा इलाके में रहने वाली रहमत की पहली पत्नी फरीदा बानों ने अपने पति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था । फरीदा का कहना था पति ने उसे तलाक दे दिया और वह दूसरी पत्नी के साथ रहने की तैयारी कर रहा है। जिस दूसरी महिला के बारे में जिक्र किया था उसका नाम महविश है और वह पाकिस्तान की रहने वाली है ।

राजस्थान के रहमान और पाकिस्तान की महविश की ऐसे हुई मुलाकात

उधर रहमत मूल रूप से चूरू जिले के पिथिसर गांव का रहने वाला है । वह कुछ समय पहले कमाने के लिए कुवैत गया था। वहां पर मोबाइल फोन के जरिए उसकी पहचान पाकिस्तान में रहने वाली महविश से हुई , जो ब्यूटी पार्लर चलाती थी। दोनों ने शादी कर ली और उसके बाद मेहविश चूरू में उसके गांव आ गई। रहमत के परिवार ने महविश को कबूल कर लिया और वह उसे बहू की तरह रखने लगे । अब अपनी दूसरी पत्नी से मिलने रहमत जब कुवैत से आया तो उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

अंजू प्यार की खातिर चली गई थी पाकिस्तान

बता दें कि महविश की तरह अरवल की रहने वाली अंजू ने प्यार के खातिर पति को तलाक देकर पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए पड़ोसी मुल्क चली गई थी। इसी तरह यूपी के नोएडा में रहने वाले शख्स सचिन ने पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर को नेपाल के रास्ते भागाकर भारत ले आया था।

 

यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी महविश-रहमान की लव स्टोरी में नया मोड़, पत्नी ने उठाया बड़ा कदम

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी