सार

पाकिस्तानी प्रेमिका महविश और इंडियन बॉफ्रेंड रहमान की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आ गया है। इस मामले में रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने दहेज का केस दर्ज किया है।

चूरू: राजस्थान के चूरू जिले के रहने वाले रहमान और कथित पाकिस्तानी प्रेमिका महविश की लव स्टोरी सुर्खियों में है, जो प्रेमी से मिलने की लिए 45 दिनों के वीजा पर पड़ोसी मुल्क से भारत आ पहुंची। कहानी में एक नया मोड़ आ गया है। मामले में रहमान के खिलाफ पुलिस में उसकी पत्नी ने दहेज का केस दर्ज किया है। थानाधिकारी हनुमानाराम ने बताया-"भादरा की रहने वाली फरीदा ने मुकदमा दायर किया है। उसने बताया कि 17 मार्च 2011 को उसका निकाह चुरू जिले के पिथीसर गांव के रहने वाले व्यक्ति के साथ हुआ था। फिलहाल उसके दो बच्चे हैं, जिनमें 8 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है।"

फरीदा ने बताया- ''निकाह के कुछ समय बाद रहमान विदेश चला गया था। उसने बिजनेस की खातिर मेरे मायके वालों से मदद मांगी। पैसे देने के लिए घरवालों के गहने तक बेच दिए। लेकिन एक साल पहले मुझे पता चला कि शौहर ने विदेश में रहते हुए पाकिस्तानी महिला महविश से शादी कर ली है।" आरोप है कि रहमान ने अपनी पहली पत्नी फरीदा को फोन पर ही तलाक दे दिया था। साथ ही कहा कि अपनी दूसरी पत्नी को गैर कानूनी तरीके से भारत भेज दूंगा।

फरीदा ने पति के परिवार वालों पर कसा शिकंजा

फरीदा ने अपने पति के अलावा देवर सलीम, ननद जुबेदा सहित अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही कहा है कि मेहविश एक जासूस है। इसके बाद पड़ोसी मुल्क की महिला सुरक्षा एवं जांच एजेंसियों की नजर में है। पुलिस के मुताबिक-"रहमान और महवीश सोशल मीडिया इमो पर मिले थे। दोनों के बीच प्यार हो गया।" 

इससे पहले अरवल की रहने वाली अंजू ने प्यार के खातिर पति को तलाक देकर पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए पड़ोसी मुल्क चली गई थी। इसी तरह यूपी के नोएडा में रहने वाले शख्स सचिन ने पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर को नेपाल के रास्ते भागाकर भारत ले आया था।

ये भी पढ़ें: सीमा हैदर के बाद अब महवीश की लव स्टोरी, प्रेमी के लिए पाकिस्तान से आ गई राजस्थान