कौन हैं यह महिला विधायक, जनता के लिए ले लिया पंगा, काम ऐसा जो किसी नहीं किया

भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट की निर्दलीय विधायक रितु बनावत ने केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान के पानी के मुद्दे पर प्रशासन से भिड़ंत कर दी। उन्होंने अपने पति के साथ गेट खोलकर रूपबास की तरफ पानी की निकासी कर दी।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 13, 2024 8:06 AM IST / Updated: Aug 13 2024, 01:47 PM IST

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रितु बनावत इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में अपने विधानसभा क्षेत्र में नदी के पानी के डायवर्जन को लेकर वह प्रशासनिक अधिकारियों से भी भीड़ गईं। उन्होंने मौके पर जाकर खुद ही नदी के पानी का गेट खोल दिया।

केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान का है मामला

Latest Videos

इन दिनों केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान पर पानी की कमी का संकट गहराया हुआ है। इसी बीच महिला विधायक रितु ने अपने पति के साथ सेवला बरेठा हेड के गेट को खोलकर रूपबास की तरफ पानी की निकासी कर दी। पहले यहां से केवल उद्यान में पानी पहुंचाने की प्राथमिकता थी।

पांचना बांध का पानी नदी में आया था

आपको बता दें कि करौली के पांचना बांध के गेट के खोले जाने के बाद गंभीर नदी में लंबे समय बाद पानी पहुंचा है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी तो यह चाहते थे कि केवल यह पानी केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान तक पहुंचे लेकिन इसी बीच विधायक रितु अपने पति ऋषि बंसल के साथ वहां पर पहुंची।

विधायक ने कलेक्टर की भी एक नहीं सुनी

जहां पहले तो उन्होंने स्थानीय जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव से फोन पर बातचीत करते हुए रूपवास की तरफ पानी की निकासी की मांग की। लेकिन फोन पर कलेक्टर ने भी यह कहा कि केवल इस पानी को केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए संरक्षित रखने के निर्देश हैं। यदि वहां पानी पर्याप्त रहता है तो आगे देखा जाएगा। लेकिन इसी बीच फोन पर महिला विधायक ऋतु के द्वारा कहा गया कि हम किसी से बंधे हुए नहीं है। हम जनता के हैं जनता जैसा चाहेगी हम वैसा ही करेंगे। जिस दौरान महिला विधायक अपने पति के साथ गेट खोल रही थी उस वक्त वहां पर एडिशनल एसपी भी मौजूद रहे लेकिन उनके कहने पर भी महिला विधायक नहीं रुकी।

राजस्थान के नए राज्यपाल का अनोखा अंदाज, पहले ही दिन का काम लोगों का दिल छू गया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma