कौन हैं यह महिला विधायक, जनता के लिए ले लिया पंगा, काम ऐसा जो किसी नहीं किया

Published : Aug 13, 2024, 01:36 PM ISTUpdated : Aug 13, 2024, 01:47 PM IST
bayana vidhansabha mla ritu banawat dispute keoladeo park water issue

सार

भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट की निर्दलीय विधायक रितु बनावत ने केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान के पानी के मुद्दे पर प्रशासन से भिड़ंत कर दी। उन्होंने अपने पति के साथ गेट खोलकर रूपबास की तरफ पानी की निकासी कर दी।

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रितु बनावत इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में अपने विधानसभा क्षेत्र में नदी के पानी के डायवर्जन को लेकर वह प्रशासनिक अधिकारियों से भी भीड़ गईं। उन्होंने मौके पर जाकर खुद ही नदी के पानी का गेट खोल दिया।

केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान का है मामला

इन दिनों केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान पर पानी की कमी का संकट गहराया हुआ है। इसी बीच महिला विधायक रितु ने अपने पति के साथ सेवला बरेठा हेड के गेट को खोलकर रूपबास की तरफ पानी की निकासी कर दी। पहले यहां से केवल उद्यान में पानी पहुंचाने की प्राथमिकता थी।

पांचना बांध का पानी नदी में आया था

आपको बता दें कि करौली के पांचना बांध के गेट के खोले जाने के बाद गंभीर नदी में लंबे समय बाद पानी पहुंचा है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी तो यह चाहते थे कि केवल यह पानी केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान तक पहुंचे लेकिन इसी बीच विधायक रितु अपने पति ऋषि बंसल के साथ वहां पर पहुंची।

विधायक ने कलेक्टर की भी एक नहीं सुनी

जहां पहले तो उन्होंने स्थानीय जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव से फोन पर बातचीत करते हुए रूपवास की तरफ पानी की निकासी की मांग की। लेकिन फोन पर कलेक्टर ने भी यह कहा कि केवल इस पानी को केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए संरक्षित रखने के निर्देश हैं। यदि वहां पानी पर्याप्त रहता है तो आगे देखा जाएगा। लेकिन इसी बीच फोन पर महिला विधायक ऋतु के द्वारा कहा गया कि हम किसी से बंधे हुए नहीं है। हम जनता के हैं जनता जैसा चाहेगी हम वैसा ही करेंगे। जिस दौरान महिला विधायक अपने पति के साथ गेट खोल रही थी उस वक्त वहां पर एडिशनल एसपी भी मौजूद रहे लेकिन उनके कहने पर भी महिला विधायक नहीं रुकी।

राजस्थान के नए राज्यपाल का अनोखा अंदाज, पहले ही दिन का काम लोगों का दिल छू गया

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी