जब थाने जा पहुंचे मंत्री, जयपुर पुलिस को सेना के जवान को नंगाकर पीटना पड़ा भारी

जयपुर के शिप्रापथ थाने में एक सैनिक के साथ मारपीट और बदसलूकी के मामले में चार पुलिसवालों पर गाज गिरी है। उद्योग और सैनिक कल्याण मंत्री, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने घटना की जानकारी मिलने पर थाने में पहुँचकर पुलिसवालों को जमकर लताड़ लगाई।

जयपुर. उद्योग और सैनिक कल्याण मंत्री, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के आगे पुलिस अधिकारी भी कुछ नहीं बोल सके। सेना के जवान के साथ मारपीट करने और थाने में उसे नग्न करने के विवाद में आखिर चार पुलिसवालों पर गाज गिरी है। मामला जयपुर के शिप्रापथ थाने का है। सोमवार शाम हुए इस बवाल के बाद रात में एआई बन्ना लाल और तीन सिपाहीयों को थाने से हटा दिया गया है और उनको पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उनके उपर केस दर्ज कराने की और तैयारी की जा रही है। उधर इस मामले की जांच पुलिस कमिश्नर अपने स्तर पर भी करा रहे हैं।

राजस्थान पुलिस ने इस वजह से जवान को नंगा कर पीटा

Latest Videos

दरअसल, अपने किसी परिचित को थाने में बंद करने के बाद कमांडो अरविंद सिंह शिप्रापथ थाने पहुंचे थे। उनके साथ थाने में मारपीट की गई। आरोप है कि पुलिसवालों ने हवालात में नग्न कर पीटा और कहा कि.... पुलिस वाले.... सेना के बाप होते हैं। अरविंद से गाली गलौच भी की गई। इस विवाद के बाद अरविंद को ही शांति भंग करने के आरोप में थाने में बंद कर दिया गया। थाने से छूटने के बाद अरविंद अपने किसी परिचित के साथ कर्नल राठौड़ के पास पहुंचे तो राठौड़ उग्र हो गए।

जब मंत्री ने पुलिसवालों को जमकर लगाई लताड़

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपने कुछ लोगों के साथ सीधे शिप्रापथ थाने पहुंचे, वहां पर पुलिसवालों को जमकर लताड़ लगाई। पुलिस अधिकारी ने बात काटने की कोशिश की तो राठौड़ ने उनको भी बेसिक मैनर्स समझा दिए। बाद में यह मामला पुलिस कमिश्नर बीजे जॉर्ज तक पहुंचा और जांच के बाद फिलहाल कल रात चार पुलिसवालों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसकी जांच पुलिस अधिकारी पारस जैन को सौंपी गई है। उनसे तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। सोशल मीडिया पर मंत्री की क्लास वाला वीडियो वारयल हो गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun