
राजस्थान में बारिश का कहर। राजस्थान में बारिश की वजह से परेशानी बढ़ती जा रही है। महज 2 दिन में ही आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें बच्चे भी शामिल है। सबसे ज्यादा चार मौतें जयपुर में हुई है। भारी बरसात की वजह से हालात इतने खराब हो गए हैं कि 7 जिलों में सरकार ने बच्चों के स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए हैं। इनमें भीलवाड़ा, टोंक, जैलसमेर, बीकानेर, बाड़मेर, बालोतरा और केकड़ी शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार 3 अगस्त को 19 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जो इस प्रकार है-जोधपुर, पाली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, चितौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, झुंझुनू, सीकर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, गंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर। 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य में हो रहे भारी बारिश की वजह से बाडमेर और कोटा में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां तक रद्द कर दी गई है। पूरे राजस्थान में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिन्हें बनाने में करोड़ों रुपए लगे थे। अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि अब तक राज्य में 12 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर मौत की घटना
जयपुर में बेसमेंट में पानी भरने की वजह से बेसमेंट में सो रहे भाई-बहन की मौत हो गई। इनके नाम इस प्रकार है-पूर्वी, कमल और पूजा। इसके अलावा शहर के एक अन्य इलाके बगरू में 12 वर्षीय किशोर पीयूष की मेनहोल में गिरने की वजह से मौत हो गई। वहीं टोंक जिले में 8 साल की बच्ची सरिता नदी में बह गई। हादसा अचानक आए बहाव के चलते हुए मृतक ने संतुलन खो दिया और बह गई। झालावाड़ जिले में कालीसिंध नदी की पुलिया पार करने के दौरान इरफान पत्नी संजीदा और मनीष नाम का युवक बह गया। तीनों की लाश को आज सवेरे नदी से बरामद किए गया।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, दो जिलों में स्कूलों की छुट्टी,जानें मौजूदा स्थिति
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।