लॉरेंस बिश्नोई नहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या का ये है असली मास्टरमाइंड...

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ बढ़ता जा रहा है। जेल में बंद होने के बावजूद रोहित गोदारा गैंग का संचालन कर रहा है। जानिए उसकी अपराध की दुनिया में एंट्री की कहानी।

जयपुर। मुंबई में हाल ही में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम काफी चर्चा में है। इस गैंग के द्वारा ही बाबा सिद्दीकी की हत्या करने की वारदात कबूली गई है। इस वारदात के बाद एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अपना खौफ कायम करना शुरू कर दिया है। वर्तमान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में कैद है।

लॉरेंस बिश्नोई के जेल जाने पर राेहित ने संभाल रखी है गैंग की कमान

Latest Videos

पिछले करीब डेढ़ साल में वह एक बार भी बाहर नहीं आया और न ही उससे काेई मिलने गया। इसके बावजूद उसकी गैंग के द्वारा लगातार मर्डर, किडनैपिंग जैसी वारदात की जा रही हैं। इसमें सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा होता है कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई जेल में है तो गैंग की कमान कौन संभाल रहा है, योजना कैसे और कौन बना रहा है। तो आपको बता दें कि इस वक्त सभी अपराध गैंग का मुखिया बन चुका रोहित गोदारा करवा रहा है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल जाने के बाद रोहित गोदारा ही लॉरेंस के इशारे पर पूरी गैंग का संचालन कर रहा है।

सुखदेव गोगामेड़ी से लेकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या तक का मास्टर माईंड है गोदारा

राजस्थान में सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड और राजू ठेहट हत्याकांड, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड जैसे मामलों में रोहित गोदारा के द्वारा पूरी वारदात की प्लानिंग की गई। रोहित मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर इलाके का रहने वाला है। करीब 13 साल पहले वह अपराध की दुनिया में कदम रखा था। तब से लेकर अब तक उस पर करीब 32 मामले दर्ज हो चुके हैं। राजू ठेहट के मर्डर से पहले रोहित गोदारा फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश चला गया था।

परिवार से कोई ताल्लुक नहीं रखता है रोहित

रोहित गोदारा का असली नाम रावताराम स्वामी है। जो पहले गांव में इलेक्ट्रिक टेक्नीशियन का काम करता था। किसी को भी लगता नहीं था कि रावताराम स्वामी आगे चलकर रोहित गोदारा के रूप में खौफ का पर्याय बन जाएगा। आज परिवार के लोग परेशान हैं क्योंकि कोई भी वारदात होने के बाद एजेंसियां रोहित के परिवार से भी पूछताछ करती है। परिवार का कहना है कि अब रोहित गोदारा उनसे कोई कांटेक्ट भी नहीं रखता है। सालों पहले परिवार की उससे आखिरी बार बात हुई थी।

 

ये भी पढ़ें...

गजब! चोरी की गई स्कॉर्पियो माफ़ीनामे के साथ चोर ने लौटाया...जानें क्या है माजरा?

कौन है राजस्थान की वह बहू, जिसे फोर्ब्स 30 एशिया में मिली जगह....

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts